नीतीश के सीएम बनने पर इंद्रजीत मुफ्त में करायेगा रिक्शे की सवारी
बेतिया : पांचवी बार मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के शपथ लेने की खुशी में रिक्शा चालक इंद्रजीत साह ने दो दिन के लिए फ्री सेवा शुरू कर दी. 21 व 22 नवंबर को वह शहर में दो रिक्शा चलवायेगा. एक रिक्शा वह खुद चलायेगा और दूसरी रिक्शा उसने इस कार्य के लिए भाड़ा […]
बेतिया : पांचवी बार मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के शपथ लेने की खुशी में रिक्शा चालक इंद्रजीत साह ने दो दिन के लिए फ्री सेवा शुरू कर दी. 21 व 22 नवंबर को वह शहर में दो रिक्शा चलवायेगा.
एक रिक्शा वह खुद चलायेगा और दूसरी रिक्शा उसने इस कार्य के लिए भाड़ा पर लिया है. उस रिक्शा का संचालन हरिशंकर साह व रंजन ठाकुर चलायेंगे. इन दोनों रिक्शा पर सवार होने वाले किसी यात्री से दो दिनों तक कोई भाड़ा नहीं लिया जायेगा. खासकर विकलांग व बुजुर्ग लोगों को इस सवारी में तरजीह दी जायेगी.
इंद्रजीत साह नौतन प्रखंड के पकडि़या पंचायत के चुरामन पट्टी नया टोला का रहने वाला है. जो बेतिया शहर में रिक्शा चलाने का काम करता है. उसने बताया कि वह बिहार में महागंठबंधन की सरकार व नीतीश कुमार के सीएम बनने से खुश है. इसी खुशी में उसने रिक्शा की सवारी दो दिनों तक फ्री की है.