बाइक सवार दो युवकों ने ट्रैिफक पुिलस को पीटा

बेतिया : शहर के अति व्यस्त तीन लालटेन चौक पर दो बाइक सवार युवक गलत साइड से जा रहे थे. ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार युवकों को रोका तो वे आग-बबूला हो गये. गाली-गलौज करते हुए ट्रैफिक पुलिस ध्रुप नारायण मिश्र से मारपीट करने लगे. ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सहित एक युवक बसवरिया के परवेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 5:08 AM

बेतिया : शहर के अति व्यस्त तीन लालटेन चौक पर दो बाइक सवार युवक गलत साइड से जा रहे थे. ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार युवकों को रोका तो वे आग-बबूला हो गये. गाली-गलौज करते हुए ट्रैफिक पुलिस ध्रुप नारायण मिश्र से मारपीट करने लगे. ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सहित एक युवक बसवरिया के परवेज अहमद का पुत्र मरानउल्लाह को धर-दबोचा.जबकि दूसरा युवक बसवरिया इमली चौक के इसरुद्दीन का पुत्र मोहम्मद इमाम भीड़ का फायदा उठा कर फरार हो गया.

पुलिस ने हीरो बाइक संख्या-बीआर-22टी-4094 को भी जब्त कर ली. इस बाबत ट्रैफिक जवान योगापट्टी थाना के महावीरपुर के ध्रुप नारायण मिश्र ने नगर थाना में दोनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में जवान ने बताया है कि वह तीन लालटेन चौक पर यातायात की सुविधा के लिए तैनात था.

तभी हीरो बाइक पर सवार मरानउल्लाह व मो. इमाम रांग साइड से बाइक लेकर जा रहा था. रांग साइड से बाइक ले जाने से जब जवान ने रोका. तब दोनों युवक उसके वर्दी काे पकड़ कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर भागने लगे.

तब जवान ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ दौड़ कर मरानउल्लाह को बाइक के साथ पकड़ लिया. जबकि भीड़ का फायदा उठा कर मोहम्मद इमाम फरार हो गया. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि जवान ध्रुप नारायण मिश्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार मरानउल्लाह को न्यायिक
हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जबकि फरार इमाम के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version