Loading election data...

जिला मुख्यालय में 24 घंटे होगी विद्युत आपूर्ति

बेतियाः अब वह दिन दूर नहीं है जब जिला मुख्यालय से सटे प्रखंड व नगर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी. अगर सब कुछ निर्धारित समय पर हुआ तो इस साल के दिसंबर में ही जिलावासियों को यह तोहफा मिल जायेगा. विद्युत कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने इसका खुलासा करते हुए बताया है कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2013 5:25 AM

बेतियाः अब वह दिन दूर नहीं है जब जिला मुख्यालय से सटे प्रखंड व नगर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी. अगर सब कुछ निर्धारित समय पर हुआ तो इस साल के दिसंबर में ही जिलावासियों को यह तोहफा मिल जायेगा.

विद्युत कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने इसका खुलासा करते हुए बताया है कि इस दिशा में कार्य चल रहा है. बारी टोला स्थित पावर ग्रिड में कम पावर के ट्रांसफॉर्मर रहने के कारण 24 घंटे बिजली सप्लाइ करने में परेशानी हो रही है. इस समस्या को ले नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी को अवगत कराया गया. जिस पर एमडी ने इस कार्य को महत्व देते हुए इसकी मंजूरी दे दी है. जल्द ही यह पावर ट्रांसफॉर्मर बेतिया आ जायेगा. उन्होंने बताया कि इसे चालू करने में एक माह का समय लगेगा.

बढ़ायी जा रही क्षमता

मंशा टोला स्थित पावर सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने का भी काम तेजी चल रहा है. विद्युत कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि इस सब स्टेशन में पांच एमवीए के तीन ट्रांसफॉर्मर व एक 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर रनिंग हालत में है. वहीं एक और 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर आ चुका है. जिसको भी चालू करने का काम चल रहा है.अभी शहरी क्षेत्र में 17-18 घंटा बिजली सप्लाइ की जा रही है. इस पावर ट्रांसफॉर्मर चालू होने पर लोड बंट जायेगा और शहरी क्षेत्र में बिजली सप्लाइ में सहूलियत होगी.

Next Article

Exit mobile version