30 से लागू होगा वन-वे ट्रैफिक

बेतिया : अब जल्द ही शहर के लोगों को जाम की समस्या से निदान मिल जायेगा. इसको लेकर प्रशासन व पुलिस की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी. शहर में जाम की समस्या को दूर करने की खातिर 30 नवंबर को वन वे ट्रैफिक सिस्टम व्यवस्था लागू करने की मुहर भी प्रशासन व पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 5:45 AM

बेतिया : अब जल्द ही शहर के लोगों को जाम की समस्या से निदान मिल जायेगा. इसको लेकर प्रशासन व पुलिस की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी. शहर में जाम की समस्या को दूर करने की खातिर 30 नवंबर को वन वे ट्रैफिक सिस्टम व्यवस्था लागू करने की मुहर भी प्रशासन व पुलिस की ओर से लगा दी गयी है.

इसको लेकर शुक्रवार को नगर थाना में एएसपी अभियान राजेश कुमार व सदर एसडीएम सुनील कुमार के अध्यक्षता में वाहन यूनियन के लोगों के साथ बैठक हुई. बैठक में ट्रक, ट्रैक्टर, टेमंपो, टांगा व रिक्शा यूनियन के लोग शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राजदेड्योढ़ी परिसर से ही टेंपो, टांगा व रिक्शा का परिचालन होगा.

जबकि निजी वाहनों के परिचालन पर भी वन वे सिस्टम व्यवस्था लागू रहेगी. बैठक में नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार, यातायात प्रभारी राजेश कुमार, ट्रक यूनियन के रामाशीष राव, टेंपो के नवी मियां, टांगा के डीपी चौधरी शामिल रहे.