स्वास्थ्य निदेशक ने लिया जायजा

बेतिया : स्वास्थ्य िवभाग एवं परिवार कल्याण के क्षेत्रीय उपनिदेशक कैलाश कुमार ने शनिवार की देर शाम गवर्मेंट मेिडकल कालेज का औचक िनरीक्षण िकया. खािमया िमलने पर कड़ी नाराजगी जतायी. मेिडकल कालेज का भवन नहीं होने पर प्राचार्य से जवाब तलब िकया. प्राचार्य ने क्षेत्रीय उपनिदेशक को बताया िक बेतिया मेिडकल कालेज का भवन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 5:55 AM

बेतिया : स्वास्थ्य िवभाग एवं परिवार कल्याण के क्षेत्रीय उपनिदेशक कैलाश कुमार ने शनिवार की देर शाम गवर्मेंट मेिडकल कालेज का औचक िनरीक्षण िकया. खािमया िमलने पर कड़ी नाराजगी जतायी. मेिडकल कालेज का भवन नहीं होने पर प्राचार्य से जवाब तलब िकया. प्राचार्य ने क्षेत्रीय उपनिदेशक को बताया िक बेतिया मेिडकल कालेज का भवन का पैसा मधेपुरा में खर्च कर िदया गया है. इससे भवन िनर्माण नहीं हो सका है.क्षेत्रीय उपनिदेशक जीएमसीएच में का जायजा िलया.

Next Article

Exit mobile version