Loading election data...

100 रुपये किलो बिका नमक

बेतियाः खाद्य पदार्थ का सबसे सस्ता समान नमक को भी आज महंगाई की आग लग गयी.नमक के दाम जैसे ही 100 रुपये होने की सूचना लोगों को मिली खरीदारी के लिए लोगों गुरुवार की दोपहर अचानक दुकानों पर टूट पड़े.महाराजा स्टेडियम के पास नमक के थोक विक्रेताओं के पास खरीदारों की लंबी कतार लग गयी.25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 5:07 AM

बेतियाः खाद्य पदार्थ का सबसे सस्ता समान नमक को भी आज महंगाई की आग लग गयी.नमक के दाम जैसे ही 100 रुपये होने की सूचना लोगों को मिली खरीदारी के लिए लोगों गुरुवार की दोपहर अचानक दुकानों पर टूट पड़े.महाराजा स्टेडियम के पास नमक के थोक विक्रेताओं के पास खरीदारों की लंबी कतार लग गयी.25 किलो का बोरा जो कल तक 170 रुपये बिकता था वह 300 रुपये तक पहुंच गया.पहले लेने के लिए ग्राहक एक दूसरे से झगड़ा करने पर उतारू दिखें. वही दूसरी ओर किराना के दुकानों पर भी नमक की जमकर बिक्री हुई.कुछ दुकानदारों ने नमक बेचना ही बंद कर नमक का स्टॉक करना शुरू कर दिये.

देर संध्या तक नमक की खरीदारी के लिए आपाधापी मची रही.लोग अपने दूर के संबंधियों को इस बढ़े दाम की सूचना फोन से देते रहे.इधर व्यवसायी से बातचीत करने पर भी उन्होंने नमक के दाम बढ़ने की बात बतायी.लेकिन इसका कारण

क्या हैं इसकी सही जानकारी भी नहीं दे पा रहे थे. भीड़ उनके दुकानों पर इतनी थी कि वे साफ शब्दों कह रहे थे कि भैया लेना है आप ले लीजिये ,दाम तो बढ़ ही गया है.जिला प्रशासन भी इस खबर से बेखबर रहा.बताया जाता है कि सुबह दस बजे से ही लोगों के मोबाइल पर कॉल आने लगा कि नमक का दाम 80 रुपये से 100 रुपये किलो होने वाला है.बस क्या था लोग नमक का स्टॉक करने के लिए बाजार की ओर टूट पड़े.इधर अफवाह इतनी तेजी से फैला कि जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक नमक के दाम में उछाल आ गया.जिससे व्यवसाइयों ने अनुमान करोड़ों रुपये का कारोबार महज एक दिन के इस धंधा से कमाया.

बोले अधिकारी

नमक के दाम में उछाल की खबर अफवाह है.इसपर लोग ध्यान नहीं दे. नमक का पूरा स्टॉक है एका-एक दाम नहीं बढ़ सकता है.इसकी जांच की जा रही है.

रामाशंकर, एसडीएम , बेतिया

Next Article

Exit mobile version