संघ ने अतिक्रमण हटाने का किया स्वागत
बेतिया : शहर के फुटपाथ दुकानदार संघ की बैठक संघ के संरक्षक नवेंदु चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने की पहल को संघ ने स्वागत योग्य कार्य बताया. वहीं फुटपाथ दुकानदारों को हटाने पर प्रशासन की निंदा की है. संघ के अध्यक्ष विरेन्द्र प्रसाद व सचिव पृथ्वचन्द्र जायसवाल ने […]
बेतिया : शहर के फुटपाथ दुकानदार संघ की बैठक संघ के संरक्षक नवेंदु चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने की पहल को संघ ने स्वागत योग्य कार्य बताया. वहीं फुटपाथ दुकानदारों को हटाने पर प्रशासन की निंदा की है.
संघ के अध्यक्ष विरेन्द्र प्रसाद व सचिव पृथ्वचन्द्र जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि फुटपाथ पर दुकान कर परिवार का जीवन-यापन करते हैं. जिससे यातायात अवरूद्ध नहीं होता था.
वैसे दुकानदारों को हटाने व अतिक्रमणकारी घोषित करने की निंदा की. संघ ने सोआबाबू चौक पर पार्किंग बनाने की योजना को एक बड़ा घोटाले को ढ़कने की साजिश बताया है. समय आने पर इसका खुलासा करने की भी बात कही गयी.