शिक्षा को व्यवसाय नहीं बनायें शिक्षक : बीडीओ
नौतन : ग्रामीण इलाके मे निजी विद्यालयों के संचालकों ने शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतर कार्य किया है. वर्तमान परिवेश मे शिक्षक व संचालक शिक्षा का व्यवसायीकरण से बचाते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करें. सोमवार को नौतन बैरागी मठ के समीप एमजीओ पब्लिक हाई स्कूल का ग्यारहवां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का […]
नौतन : ग्रामीण इलाके मे निजी विद्यालयों के संचालकों ने शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतर कार्य किया है. वर्तमान परिवेश मे शिक्षक व संचालक शिक्षा का व्यवसायीकरण से बचाते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करें.
सोमवार को नौतन बैरागी मठ के समीप एमजीओ पब्लिक हाई स्कूल का ग्यारहवां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि बीडीओ कृष्णा राम ने कही. समारोह के विशिष्ठ अतिथि जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीससूत्री अध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगा-रंग कार्यक्रम का सराहना की.
कहा कि जिला मुख्यालय से पंद्रह किलोमीटर दूर स्थित सुदूर ग्रामीण इलाके मे छात्र-छात्राएं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम मे छात्रों ने आगत अतिथियों को स्वागत गान प्रस्तुत कर स्वागत किया.