Loading election data...

विलंब से चल रहीं ट्रेनें, ङोलनी पड़ रही फजीहत

बेतियाः ट्रेन से सफर करना यात्रियों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है. स्थिति ऐसी है कि 60 किलोमीटर की दूरी 3 घंटे में तय हो रही है. इस गति से गंतव्य तक जाने के दौरान कइयों का काम भी बिगड़ जाता है. इन दिनों मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर जिस रफ्तार से ट्रेनें चल रहीं हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2013 5:04 AM

बेतियाः ट्रेन से सफर करना यात्रियों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है. स्थिति ऐसी है कि 60 किलोमीटर की दूरी 3 घंटे में तय हो रही है. इस गति से गंतव्य तक जाने के दौरान कइयों का काम भी बिगड़ जाता है.

इन दिनों मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर जिस रफ्तार से ट्रेनें चल रहीं हैं, उससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. लंबी दूरी की ट्रेन को छोड़ इस रेलखंड पर मुजफ्फरपुर से गोरखपुर तक चलने वाली सभी गाड़ियां पिछले दो माह से लगातार लेट चल रही हैं. सबसे बेकार हाल सवारी गाड़ियों का है. इस रूट पर सवारी गाड़ियां घंटों विलंब से चल रहीं हैं. गुरुवार को मुजफ्फरपुर से गोरखपुर जाने वाली 55207 नंबर की सवारी गाड़ी करीब 11.15 बजे स्टेशन पहुंची. यह गाड़ी करीब चार घंटे विलंब से स्टेशन पहुंची. 5215 एक्सप्रेस जो मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाती है, करीब एक घंटे विलंब से बेतिया पहुंची.

वहीं गोरखपुर से मुजफ्फरपुर जाने वाली सवारी गाड़ी 55208 बुधवार को पांच घंटा विलंब से करीब 11 बजे बेतिया आयी. इस ट्रेन को 60 किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब तीन घंटे लगे. उस ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे एक यात्री ने बताया कि करीब आठ बजे पूछताछ काउंटर पर बताया गया कि ट्रेन खैरपोखरा स्टेशन से चली है. खैरपोखरा से बेतिया की दूरी करीब 60 किलोमीटर है. इस दूरी को तय करने में ट्रेन को करीब तीन घंटे लगे. गाड़ियों के विलंब से चलने से यात्री परेशान हैं. वहीं इस बाबत स्टेशन अधीक्षक बच्च राम ने बताया कि कुहासा के कारण सभी गाड़ियां विलंब से चल रहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version