धमाचौकड़ी करने वाले ऑटो चालकों पर ट्रैफिक का डंडा
बेतिया : शहर में पूरे दिन धमाचौकड़ी मचाने वाले ऑटो रिक्शा पर ट्रैफिक पुलिस का डंडा चला. सड़क पर ऑटो रोक सवारी नहीं बैठाने दी गयी. हमेशा ऑटो रिक्शा से भरा रहने वाला सोवा बाबू चौक भी खाली दिखा. वाहनों से वन-वे का सख्ती से पालन कराया गया. नतीजा मंगलवार जाम फ्री दिखा. शहर में […]
बेतिया : शहर में पूरे दिन धमाचौकड़ी मचाने वाले ऑटो रिक्शा पर ट्रैफिक पुलिस का डंडा चला. सड़क पर ऑटो रोक सवारी नहीं बैठाने दी गयी. हमेशा ऑटो रिक्शा से भरा रहने वाला सोवा बाबू चौक भी खाली दिखा. वाहनों से वन-वे का सख्ती से पालन कराया गया. नतीजा मंगलवार जाम फ्री दिखा.
शहर में जाम लगने के पीछे सबसे बड़ी वजह ऑटो रिक्शा की धमाचौकड़ी थी. सैकड़ों की संख्या में शहर की सड़कों पर दौड़ रहे ऑटो चालकों का जहां मन होता था, वहां गाड़ी रोक सवारी बैठा लेते थे. इनकी बेतरतीबी के कारण जाम लग जाता था. खासकर सोवा बाबू चौक पर पूरे दिन सड़क पर ऑटो रिक्शा का जमावड़ा लगा रहता था.
लेकिन मंगलवार को ऑटो रिक्शा पर ट्रैफिक पुलिस सख्त दिखी. सड़क पर गाड़ी रोक सवारी बैठाने की इजाजत नहीं दी गयी. जो भी ट्रैफिक उल्लंघन करते पाया गया, उसे पहले सख्त हिदायत दी गयी, फिर जुर्माना ठोका गया.