बेतिया : वित्त रहित शिक्षण कर्मियों का अनुदान अब सीधे उनके खातो में भेजा जायेगा. माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से इस दिशा में की गयी पहल पर सरकार सहमत हो गयी है. अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अनुदान की राशि सीधे शिक्षकों के खाते मे भेजेगी. जल्द ही सरकार इसके लिए कानून बनायेगी.
उक्त बातें एमएलसी सह महासचिव बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ केदारनाथ पांडेय ने कही. वे बेतिया मे पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि वित्त रहित शिक्षण संस्थाओं में आये दिन अनुदान की राशि को लेकर हो रहे घमासान व प्रबंधन समितियों की मनमानी से निजात के लिए यह पहल की गयी है. अनुदान की जगह वित्त रहित कर्मियों को मानदेय मिले.
इसके लिए भी तैयारी की जा रही है. जल्द ही इस योजना को मूर्त्त रूप दिया जायेगा. श्री पांडेय ने कहा कि संघ वित्त रहित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली व नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण की लड़ाई भी लड़ रहा है.
बहुत जल्द इसके सार्थक परिणाम आने की उम्मीद है. केंद्र सरकार की नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की आने वाली इस नीति मे कई खामियां है. संघ इसका पूरे जोर से विरोध करेगा. उन्होंने शिक्षकों को अपने दायित्वों के निर्वहन ईमानदारी से करने की अपील की.