मनमाने ढंग से प्रस्ताव पारित करने का आरोप
रामनगर : नगर पंचायत रामनगर की संपन्न मासिक बैठक में बहुमत नहीं रहने के बावजूद मनमाने तरीके से प्रस्ताव पारित करने का आरोप लगाते हुए तेरह वार्ड पार्षदों ने एक ज्ञापन नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा है. साथ ही बोर्ड की विशेष बैठक बुलाने की मांग भी की है़ इस आशय से संबंधित […]
रामनगर : नगर पंचायत रामनगर की संपन्न मासिक बैठक में बहुमत नहीं रहने के बावजूद मनमाने तरीके से प्रस्ताव पारित करने का आरोप लगाते हुए तेरह वार्ड पार्षदों ने एक ज्ञापन नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा है. साथ ही बोर्ड की विशेष बैठक बुलाने की मांग भी की है़
इस आशय से संबंधित एक ज्ञापन पार्षदों ने संयुक्त रूप से मुख्य पार्षद को भी सौंपा है़ पार्षदों का आरोप है कि 30 नवंबर को संपन्न सामान्य मासिक बैठक के दौरान तेरह पार्षदों के विरोध दर्ज कराने के बाद भी मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के द्वारा मनमाने तरीके से प्रस्ताव को पारित किया गया़
जो बिहार नगर पालिका अधिनियम का सरासर उल्लंघन है़ जबकि नियमानुसार
सदन में बहुमत द्वारा ही किसी विषय पर प्रस्ताव पारित करने का प्रावधान है़ अल्पमत सदन द्वारा पारित प्रस्ताव को स्थगित कर अगली बैठक पुन: आहूत करने की मांग की गई है़
ज्ञापन में पूर्व मुख्य पार्षद सावित्री देवी, उप मुख्य पार्षद ज्याउन नेशा, ब्यूटी कुमारी, अमृता सिंह, जलपति देवी, चमन सिंह नेपाली, सुगंधी देवी, आनंद प्रकाश, सीताराम महतो, शे़ इस्लाम, राजेन्द्र यादव, मनोज
साह एवं भुवनेश्वर अग्रवाल के हस्ताक्षर मौजूद है़ इस मामले को
लेकर एक ज्ञापन एसडीओ, डीएम समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों को भेजा गया है़