32 रन से पतिलार की टीम विजयी
चौतरवा : नवयुवक क्रिकेट संघ मझौवा के द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच का फाइनल गुरुवार को पतिलार व तेलपुर के बीच खेला गया. पतिलार टीम के कप्तान निलेश पांडेय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 188 रन बनाया. जवाब में तेलपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा […]
चौतरवा : नवयुवक क्रिकेट संघ मझौवा के द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच का फाइनल गुरुवार को पतिलार व तेलपुर के बीच खेला गया. पतिलार टीम के कप्तान निलेश पांडेय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 188 रन बनाया. जवाब में तेलपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट हो गयी.
मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज राजा पठान को मिला. जिन्होंने फाइनल मैच में सर्वाधिक 66 रन बनाया. जिसमें 8 छक्का और 2 चक्का शामिल है. एंपायर की भूमिका संतोष शर्मा व खुर्शीद आलम ने निभायी. कमंटेटर आदित्य मिश्रा थे. नवयुवक संघ के अध्यक्ष के द्वारा विजेता टीम को साइकिल व उप विजेता टीम को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया.
बैंकों का निरीक्षण, रामनगर. बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर गुरुवार को रामनगर थानाध्यक्ष भारतेंदु प्रसाद देव ने विभिन्न बैंकों का मुआयना कर दिशा निर्देश जारी किये़ इस दौरान बैकों में लगे सायरन व सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखने का निर्देश देते हुए देव ने कहा कि बैकों में तैनात गार्ड शस्त्रों से लैस होकर अपनी ड्यूटी करें.