मास्टरमांइड था एसआइ पुत्र कुंदन
बेतिया : एसपी विनय कुमार ने बताया कि पिछले दिनों आइटीआइ के समीप स्वर्ण व्यवसायी को चाकू मार कर हुई एक लाख के गहना में कुंदन, विक् की व अनवर शामिल थे. इसके साथ इन लोगों ने ही खाद व्यवसायी अशोक कनौडिया के कर्मी से बेलवा के समीप लगभग चार लाख व रजगढ़िया कोल्ड स्टोर […]
बेतिया : एसपी विनय कुमार ने बताया कि पिछले दिनों आइटीआइ के समीप स्वर्ण व्यवसायी को चाकू मार कर हुई एक लाख के गहना में कुंदन, विक् की व अनवर शामिल थे. इसके साथ इन लोगों ने ही खाद व्यवसायी अशोक कनौडिया के कर्मी से बेलवा के समीप लगभग चार लाख व रजगढ़िया कोल्ड स्टोर के समीप व्यवसायी के मुंशी से दो लाख की लूट में भी ये तीनों की संलिप्ता थी. एसआई पुत्र कुंदन इन घटनाओं का मास्टर माइंड था.
लूट में इस्तेमाल हथियार रखता था पुलिसकर्मी का पुत्र प्रिंस
लूट की घटना का अंजाम देने के बाद अपराधी चनपटिया थाना क्षेत्र के गोविनापुर निवासी पुलिस कर्मी सुदामा राय के पुत्र प्रिंस व बीएमपी जवान मनोज पांडेय का पुत्र मनीष पांडेय को हथियार छुपाने के लिए देते थे. लूट कांड में प्रयुक्त हथियार प्रिंस के घर से पुलिस बरामद की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लूटकांड का आरोपित कुंदन का मौसेरा भाई प्रिंस है.
डकैती की योजना बनाते तीन धराये
एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थाना के बेलदारी लाइन होटल के समीप से डकैती की योजना बनाते हुए तीन लोगों को पुलिस ने धर दबोचा. इसमें बेलदारी गांव के मो. नसरुद्दीन, इरफान आलम व अब्दुल खालिद शामिल है. इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, चार कारतूस, शराब की बोतल, चाकू व धारदार हथियार जब्त की.