सड़क दुर्घटना में चार घायल, रेफर

बेतिया : जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर हुए सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार नौरंगिया थाना के मटियरिया गांव निवासी रामदयाल ठाकुर का पुत्र राजेश ठाकुर (26) तथा राजेश्वर प्रसाद का पुत्र संतोष कुमार बाइक द्वारा रामनगर से घर रविवार की संध्या बाइक से घर जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 2:16 AM

बेतिया : जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर हुए सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार नौरंगिया थाना के मटियरिया गांव निवासी रामदयाल ठाकुर का पुत्र राजेश ठाकुर (26) तथा राजेश्वर प्रसाद का पुत्र संतोष कुमार बाइक द्वारा रामनगर से घर रविवार की संध्या बाइक से घर जाने के क्रम में दोन केनाल पर बेली बेलवा गांव के समीप सामने से आ रही ट्रैक्टर में टकरा गयी. दोनों को रामनगर पीएचसी लाया गया.

जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को पटना रेफर कर दिया दिया गया. वहीं सहोदरा थाना के जमुनिया गांव निवासी सुभाष महतो का पुत्र प्रिंस कुमार (18) तथा नरेश साह का पुत्र सूरज कुमार (14) नरकटियागंज से जमुनिया जाने के क्रम में नरकटियागंज ठोरी सड़क मार्ग के बेलवा मोड पर पुल मे टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को नरकटियागंज अस्पताल लाया गया.

जहां से सदर अस्पताल भेज दिया गया. स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. चिकित्सकों का कहना है कि दोनों नशे में थे.

Next Article

Exit mobile version