बेतियाः नगर के तीन लालटेन चौक पर पोल गाड़ने के दौरान एक मजदूर शुक्रवार के देर संध्या विद्युत की चपेट में आ गया.विद्युत स्पर्शाघात से मजदूर जख्मी हो गया.जख्मी मजदूर सुभाष कुमार(18) को इलाज के लिए एमजेके हॉस्पिटल में भरती कराया गया.घटना तब हुई जब चौक के समीप ए टू जेड कंपनी द्वारा पोल गाड़ा जा रहा था. घटना की सूचना मिलते हीं स्थानीय लोग जुट गये और हंगामा खड़ा कर दिये.
आक्रोशित लोगों का आरोप था कि बिजली का ठेकेदार बिना शट डाउन लिये पोल गाड़ने का काम करा रहा था.जिससे यह दुर्घटना हुआ हैं.ठेकेदार व स्थानीय लोगों के बीच काफी बकझक हुई.जानकारी के अनुसार कंपनी पोल लगाने के लिए जेसीबी मशीन लायी थी.मशीन से खोदे गढ़े में पोल डाला जा रहा था इसी दौरान पोल बिजली के तार के संपर्क में आ गया .जिससे शॉट लग गया और मजदूर घायल हो गया.घायल को लोगों ने तुरंत उठाकर मालिश शुरू कर दी.जिससे कुछ राहत मिला. इस संबंध में ए टू जेड कंपनी के जेई रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना शॉट लगने हुई हैं.पावर सब स्टेशन से शट डाउन लिया गया था.जख्मी मजदूर की हालत में सुधार हैं.उसकी चिकित्सा चल रही हैं.शॉट जनरेटर के तार के चलते हुआ हैं.इस घटना को लेकर तीन लालटेन चौक पर काफी देर तक गहमा-गहमी रही.