बेतियाः नप में अनुबंध कर्मचारी के बहाली का मामला अब नया मोड ले लिया हैं. इस वर्ष अनुबंध पर कनीय अभियंता प्रियरंजन, अनुसेवक मोहन साह व अनुसेवक घनश्याम प्रसाद की नियुक्ति नप में हुई थी. जिसके विरुद्ध नगर विकास व आवास विभाग के उप सचिव राजीव कुमार ने जांच का आदेश दे दिया हैं. इस जांच के आदेश आते नप कार्यालय में हड़कंप मच गया हैं. नगर पार्षद कमला देवी, पूर्व नप सभापति अनिस अख्तर समेत आधे दर्जन पार्षदों ने इस नियुक्ति के खिलाफ नगर विकास व आवास विभाग में शिकायत किया था.
जिसके आलोक में उप सचिव ने जिलाधिकारी को जांच का आदेश दिया हैं.बताया गया हैं कि अनुबंध पर नियुक्ति करने के सही प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी हैं. नगर विकास विभाग के नियमों को अनदेखी कर उच्चपदस्त व्यक्तियों ने मनमाने ढंग से अपने-अपने व्यक्तियों को कार्यालय में प्रधान सहायक सह लेखापाल ,कर संग्राहक, आदेशपाल, विधि लिपिक, आदेशपाल व ड्राइवर आदि के पदों नियुक्ति की गयी हैं. नगर परिषद में अनुबंध के आधार पर लगभग एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों की नियुक्ति इधर हाल के दिनों में की गयी हैं.पूर्व नप सभापति ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि अगर किसी प्रकार की बहाली करना था तो उसका विज्ञापन क्यों नहीं निकाला गया.
जबकि दरभंगा नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों के नियुक्ति पर स्पष्ट आदेश हैं कि संविदा पर भी रखने के लिए उसी वार्ड के पार्षद अधिकृत नहीं हैं क्योंकि यह सरकारी नियमानुकूल नहीं है.