भालू के हमले से किसान घायल
वाल्मीकिनगर : संतपुर गांव के सोहर महतो को भालू ने घायल कर दिया है. वह गन्ने के खेत में गन्ने की छिलाई करने के लिए गये थे. तभी खेत में से भालू निकला और उन पर हमला बोला दिया. वह बुरी तरह से घायल हो गये. घायल अवस्था में ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल में भरती […]
वाल्मीकिनगर : संतपुर गांव के सोहर महतो को भालू ने घायल कर दिया है. वह गन्ने के खेत में गन्ने की छिलाई करने के लिए गये थे. तभी खेत में से भालू निकला और उन पर हमला बोला दिया.
वह बुरी तरह से घायल हो गये. घायल अवस्था में ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल में भरती कराया है. रेंजर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मामले की जांच की करायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, जंगल से भटक कर भालू मैदानी इलाके में आ गया था और गन्ने में खेत में बैठा था.