Loading election data...

मुकदमों का बोझ होगा कम

बेतियाः न्यायालय परिसर में रविवार को बहुचर्चित नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ. उद्घाटन जिला जज प्रेमचन्द्र गुप्ता व डीएम अभय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से ज्ञान दीप जला कर किया. दीप जलते ही न्यायालय परिसर लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. जिला जज लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2013 5:09 AM

बेतियाः न्यायालय परिसर में रविवार को बहुचर्चित नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ. उद्घाटन जिला जज प्रेमचन्द्र गुप्ता व डीएम अभय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से ज्ञान दीप जला कर किया. दीप जलते ही न्यायालय परिसर लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. जिला जज लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूरे देश के सभी न्यायालयों में आज ही के दिन इसका आयोजन किया गया हैं.यह एक अच्छी पहल हैं.इससे न्यायालयों में मुकदमों की संख्या कम होगी और लोगों को राहत मिलेगी.जिला जज ने लोगों के बीच हाथ मिलाये और वाद सुलझाएं का नारा भी दिया. उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे मुकदमों को सुलह व समझौता के आधार पर लोक अदालत में निबटारा किया जायेगा.

जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने कहा कि काफी सुनहरा मौका हैं इसे न गंवाये और अपने मुकदमों को इस लोक अदालत के माध्यम से सुलझायें.इस आयोजन से न्यायालय में मुकदमों की बोझ कम होगा.जिससे गंभीर आपराधिक मामलों की सुनवाई में तेजी आयेगी. लोक अदालत में लोगों की भीड़ पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह प्रयास सफल रहा.सीजेएम मनोज कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के दौरान किया.समारोह का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयोजक रमेश चन्द्र पाठक ने किया.वही धन्यवाद ज्ञापन विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सब जज प्रभाकर मिश्र ने की.इस अवसर पर एसपी अभियान राजेश कुमार ,जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र,अपर सत्र न्यायाधीश कृष्णनंद कुमार ,अतुल कुमार श्रीवास्तव ,विपिन बिहारी मिश्र,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अरुण कुमार झा समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी व बैंकों के वरीय अधिकारी व अधिवक्ता गण उपस्थित थे.

दस हजार मुकदमों के निष्पादन का लक्ष्य

जिला जज प्रेमचन्द्र गुप्ता ने कहा कि इस लोक अदालत में दस हजार से ज्यादा मुकदमा सुलझाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं.जिस दिशा में प्रयास पहले से ही चल रही थी.सभी न्यायालयों ,विभाग व बैंक तथा रेलवे को भी इस आयोजन को सफल बनाने का निर्देश दिया गया था. नेशनल लोक अदालत को लेकर न्यायालय परिसर में रविवार को लोगों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी थी. वादों के निबटारा के लिए अलग-अलग काउंटर लगा हुआ था.

Next Article

Exit mobile version