घर में घुस कर साइकिल चोरी करते रंगे-हाथ चोर धराया

बेतिया : शहर के बसवरिया शिक्षक नगर मोहल्ला में शनिवार की देर शाम घर में घुस कर साइकिल चोरी करते हुए रंगे-हाथ चोर धराया. चोर को पकड़ने के बाद मोहल्लावासियों ने जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 3:20 AM

बेतिया : शहर के बसवरिया शिक्षक नगर मोहल्ला में शनिवार की देर शाम घर में घुस कर साइकिल चोरी करते हुए रंगे-हाथ चोर धराया. चोर को पकड़ने के बाद मोहल्लावासियों ने जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ा कर हिरासत में ले ली. हिरासत में लिया गया चोर मनुआपुल थाना के तुनिया विशुनपुर के असलम अंसारी बताया गया है.

नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि साइकिल चोर को जेल भेज दिया गया. घटना के बावत बताया गया है कि शनिवार की देर शाम सुन-सान देखने के बाद शिक्षक नगर के विशाल कुमार के घर में असलम घुस गया. घर के बरामदे में रखा गया एक साइकिल चुरा कर भागने की कोशिश कर ही रहा था. तभी गृहस्वामी आ गये व चोर को रंगे-हाथ धर-दबोचा. तभी मोहल्ले के लोग भी आ गये व चोर की धुनाई करने लगे. तभी नगर थाना की गश्ती दल पहुंची व लोगों के चंगुल से छुड़ा कर थाने ले गयी.

Next Article

Exit mobile version