शिविर में दिखा प्रचार-प्रसार का अभाव
बेतियाः जिले के सभी प्रखंडों में मंगलवार को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) व शिक्षा ऋण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कृषि विभाग के कर्मी सहित संबंधित प्रखंड क्षेत्र के बैंक अधिकारी उपस्थित थे. बेहतर प्रचार- प्रसार के अभाव में कृषि विभाग द्वारा आयोजित शिविर में कुछ खास भीड़ नहीं जुटी. सदर प्रखंड में […]
बेतियाः जिले के सभी प्रखंडों में मंगलवार को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) व शिक्षा ऋण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कृषि विभाग के कर्मी सहित संबंधित प्रखंड क्षेत्र के बैंक अधिकारी उपस्थित थे. बेहतर प्रचार- प्रसार के अभाव में कृषि विभाग द्वारा आयोजित शिविर में कुछ खास भीड़ नहीं जुटी. सदर प्रखंड में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मदन तिवारी ने किया. सभा को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा की किसान इस योजना का सदुपयोग करें. साथ ही इस योजना का लाभ लेने में बिचौलिया से सावधान रहे. श्री तिवारी ने अधिकारियों को इसमें पूरी पारदर्शिता बरतने की सलाह दी. बीडीओ पवनेश्वर महतो ने कहा की शिविर में आये हर आवेदक को इसका लाभ मिले, इसकी सारी व्यवस्था की गयी है. शिविर में किसानों के सुविधा के लिए पंचायतवार अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था. इस दौरान केसीसी के लिए 10 व शिक्षा ऋण के लिए 2 आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर एसवीआइ, एचडीएफसी, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी व सीओ लाला पीके श्रीवास्तव सहित कृषि समन्वयक अरविंद श्रीवास्तव, मनीष कुमार, किसान सलाहकार(केएस) तारकेश्वर कुमार, विकास कुमार, कुंदन कुमार मौजूद थे.
उधर, बैरिया प्रखंड परिसर में मंगलवार को किसान क्रेडिट कार्ड एवं शिक्षा ऋण शिविर लगा. इसमें प्रखंड के सभी पंचायतों के कृषि सलाहकार एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान किसान अपना आवेदन जमा किया. शिविर में कई प्रबंधक अनुपस्थित मिले. माले नेता नवीन शर्मा, तिलंगही पंचायत के भूतपूर्व मुखिया केदार चौधरी ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम बहादुर महतो पर आरोप लगाते हुए कहा कि औचक शिविर लगाया जा रहा है. कई बैंक के शाखा प्रबंधक मौजूद नहीं थे. कोई प्रचार प्रसार नहीं किया गया. केवल चिह्न्ति व्यक्तियों का आवेदन जमा हो रहा है.
नरकटियागंज प्रतिनिधि के अनुसार, के सीसी के लिए प्रखंड परिसर में सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सेंट्रल बैंक, स्टेट बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और पंजाब नेशनल बैंक समेत कुल 13 बैंकों ने भाग लिया. कृषि पदाधिकारी गोपाल प्रसाद ने बताया कि शिविर में केसीसी के लिए कुल 131 आवेदन प्राप्त हुए. इसके अतिरिक्त 39 किसानों का लगभग 11 लाख 5 हजार का केसीसी स्वीकृत किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शिविर में 19 किसानों को केसीसी का पासबुक अपने हाथों से दिया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वी बी निराला ने कहा कि किसान केसीसी का लाभ सिर्फ कृषि कार्य के लिए लें. इस राशि को किसी अन्य कार्य में खर्च न करें. केसीसी की रकम को शादी ब्याह या अन्य मदों में खर्च करने के बाद किसान की परेशानी बढ़ जाती है. फिर न तो उनकी खेती ठीक से हो पाती है और न ही बैंक का लोन जमा कर पाते हैं.
मैनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को कृषि विभाग ने केसीसी शिविर का आयोजन किया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय मल्ल कुमार ने किया. किसानों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि केसीसी ऋण प्राप्त कर किसान वैज्ञानिक तरीका से खेती कर कम लागत में ज्यादा उपज कर सकते हैं. शिविर में उपस्थित बैंक कर्मियों को किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने में मदद करने को कहा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिनेश राय ने बताया कि 100 किसानों ने केसीसी ऋण हेतु आवेदन दिया. सभी आवेदनों को संबंधित बैंक को भेज दिया जायेगा. शिविर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा मैनाटांड के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा को छोड़ अन्य बैंक के कर्मी अनुपस्थित थे. मौके पर समन्वयक सत्येंद्र कुमार सिंह, सत्यानंद, शैलेंद्र कुमार, रामू प्रसाद, मनोज पांडेय, रंजीत वर्मा, विजय किशोर प्रसाद, संजय यादव, मनोज श्रीवास्तव, अब्दुल हमीद सहित अन्य थे.
रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार, मंगलवार को प्रखंड परिसर में किसानों को ऋण मुहैया कराने के लिए विशेष शिविर लगाया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कृषि समन्वयकों के द्वारा किसानों से कृषि ऋण के आवेदन लिये गये. किसानों को सुविधा के लिए अलग-अलग काउंटर लगाये गये थे. बैंकों में कृषि विकास शाखा स्टेट बैंक रामनगर, स्टेट बैंक हरिनगर, सेंट्रल बैंक, ग्रामीण बैंक रामनगर व ग्रामीण बैंक हरिनगर के कर्मी मौजूद थे. फार्म जमा करने में परेशानी न हो, इसके लिए पंचायतवार काउंटर लगाये गये थे. संवाद प्रेषण तक 80 आवेदन जमा किये जा चुके थे. मौके पर कृषि कर्मी नीरज पाठक, अजय कुमार, नैयर आलम, सन्नी तिवारी, आमोद कुमार उपाध्याय सहित बैंक कर्मी उपस्थित थे.
बगहा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड बगहा एक परिसर में मंगलवार को केसीसी शिविर लगाया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी पारस साह की देखरेख में पंचायतवार टेबल लगा कर किसानों से केसीसी के लिए आवेदन लिया गया. प्रत्येक टेबल पर बैंक के अधिकारी, कृषि सलाहकार व कृषि समन्वयक उपस्थित थे. शिविर में 100 से अधिक आवेदन लिये गये. मौके पर एसबीआइ के शाखा प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक अजय सिंह, सेंट्रल बैंक तथा ग्रामीण बैंक के अधिकारी मौजूद थे.
वहीं बगहा दो प्रखंड में केसीसी कैंप लगाया गया. कैंप में 100 केसीसी के आवेदन लिये गये. मौके पर विनय सिंह, राजकुमार जायसवाल, राजीव तिवारी, नीरज कुमार, अजय तिवारी, जितेंद्र कुशवाहा, जितेंद्र साह, वेदप्रकाश पाठक, सतीश दूबे, सतीश पाठक आदि उपस्थित थे. सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में केसीसी व शिक्षा लोन से संबंधित मेगा शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ ललन राम ने किया. शिविर को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सरकार खेती करने के लिए कम दर पर ऋण मुहैया करा रही है. ताकि किसान पैसा के अभाव में खेती करना बंद नहीं करें और बाजार के साहूकारों से अपना शोषण करवाने से बच सकें. उन्होंने किसानों से अधिकाधिक संख्या में केसीसी योजना का लाभ उठाने को कहा. केसीसी के मेगा शिविर में कई आवेदन लिये गये. जांचोपरांत उसकी स्वीकृति भी प्रदान की गयी. विभिन्न बैंकों द्वारा 32 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 30 स्वीकृत किया गया. उधर संयुक्त देयता समूह के 18 ग्रुप के 90 व्यक्तियों को 22 लाख 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गयी. उसके एवज में 16 लाख 25 हजार रुपये की राशि का भुगतान किया गया. शिविर में सिकटा, वैसखवा, सरगटिया और गौरीपुर के बैंकों ने भाग लिया. मौके पर बीएओ परमानंद कुमार सुमन, प्रबंधक बीके श्रीवास्तव, हरेंद्र ठाकुर समेत सभी किसान सलाहकार एवं किसान उपस्थित थे.
सरिसवा प्रतिनिधि के अनुसार, मझौलिया प्रखंड परिसर में मंगलवार के दिन प्रखंड प्रमुख भगवती देवी व जिला उद्यान पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने रवि उत्सव एवं केसीसी मेगा शिविर को दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर माधोपुर के वैज्ञानिक मनोज कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कम लागत में रवि फसल की बोआइ के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को दी. इस अवसर पर बीडीओ संजय कुमार, बीएओ चंद्रभूषण शाही, आत्माध्यक्ष कैप्टन आरएन सिंह, प्रमुख पति कारी साह, मलय विश्वास, कुमार गौरव, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. चनपटिया प्रतिनिधि के अनुसार, कृषि बाजार समिति प्रांगण में मेगा केसीसी ऋण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में संबंधित सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे. इसमें पूर्व से स्वीकृत 207 किसानों के बीच 843700 रुपया का ऋण वितरण किया गया. वहीं 36 नये किसानों ने केसीसी के लिए आवेदन दिये. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार रवि, बीडीओ शोभा रानी, एसएमएस अमित कुमार, सुबोध सिंह आदि मौजूद थे. नौतन प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड परिसर में आयोजित मेगा किसान शिविर फ्लॉप रहा. मंगलवार को आयोजित शिविर में पदाधिकारी से अधिक बिचौलिये दिखे. शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार नहीं करने से यह समस्या उत्पन्न हुई. ग्रामीण मुगल रहमान, अमर सहनी, हसमुद्दीन आदि ने बताया कि पंचायत में कहीं भी प्रचार प्रसार नहीं कराया गया था. वे अपने काम से प्रखंड आये थे तो पता चला कि वहां किसान क्रेडिट मेगा शिविर लगा है. जिसे देखने वे चले आये. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र शुक्ल ने बताया कि किसान सलाहकार गांव-गांव जाकर प्रचार प्रसार किये थे.
योगापट्टी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड परिसर में मंगलवार को केसीसी कैंप का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के सभी पंचायत के किसानों ने कैंप में उपस्थित होकर केसीसी के लिये आवेदन फॉर्म भरा. इस कैंप में सहादतपुर, फतेपुर, गौरा, डुमरी व नवलपुर बैंक के बैंक मैनेजर उपस्थित थे. मौके पर बीडीओ मो. साहराजा हुसैन, सीओ मीर एनुल हक व बीएओ राजेश्वर राम उपस्थित थे.