Loading election data...

टीम ने लिया विद्यालय का जायजा

बेतियाः केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी शीघ्र ही दूर की जायेगी. विद्यालय के वार्षिक निरीक्षण के दौरान केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के सहायक आयुक्त जीपी चौहान ने यह बात कही. श्री चौहान ने कहा कि शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. उन्होंने अगले तीन सप्ताह में शिक्षकों की कमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2013 4:35 AM

बेतियाः केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी शीघ्र ही दूर की जायेगी. विद्यालय के वार्षिक निरीक्षण के दौरान केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के सहायक आयुक्त जीपी चौहान ने यह बात कही. श्री चौहान ने कहा कि शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. उन्होंने अगले तीन सप्ताह में शिक्षकों की कमी दूर करने का आश्वासन दिया.

इसके पूर्व उच्चधिकारियों को तीन सदस्यीय टीम ने विद्यालय के वित्तीय, खेल, संगीत, बालचर, कंप्यूटर, न्यूनतम साझा कार्यक्रम आदि विभागों का विस्तृत अवलोकन किया और पठन-पाठन की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने अध्यापकों को बदलते वैश्विक परिवेश के अनुसार नवीन शिक्षण विधियों की जानकारी दी व विद्यार्थियों की रुचि के अनुरूप उन्हें प्रोत्साहित करने की बात कही.

टीम के सदस्य व बस्ती के केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य आरसी मिश्र ने बच्चों में सृजनात्मक दृष्टिकोण को विकसित करने की बात कहते हुए शिक्षकों से इस दिशा में प्रयास करने का सुझाव दिया. मौके पर टीम के सदस्य व आजमगढ़ केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक बी प्रसाद प्रधानाध्यापक पुरन लाल सहित विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे. केंद्रीय विद्यालय का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंची उच्चधिकारियों की टीम का विद्यालय परिसर में अभिनंदन किया गया. विद्यालय के बच्चों ने मुख्य द्वार पर अतिथियों का तिलक वंदन किया. तत्पश्चात स्काउट कैडेटों ने हर्ष ध्वनि के साथ अतिथियों को विद्यालय प्रांगण तक पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version