बिजली मिली नहीं और आ गया 37 सौ रुपये का बिल

बेतिया : बिजली कनेक्शन का समान मुहैया कर विभाग ने बीपीएल परिवारों को 37 सौ रुपये का बिजली बिल भेज दिया है. मंगलवार को जिले के सेनवरिया मुसहरी के दर्जनों ग्रामीणों 37 सौ रुपये के आये बिजली बिल को लेकर डीएम के पास पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप था कि तीन-चार दिन पहले राजीव गांधी विद्युतीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 2:24 AM

बेतिया : बिजली कनेक्शन का समान मुहैया कर विभाग ने बीपीएल परिवारों को 37 सौ रुपये का बिजली बिल भेज दिया है. मंगलवार को जिले के सेनवरिया मुसहरी के दर्जनों ग्रामीणों 37 सौ रुपये के आये बिजली बिल को लेकर डीएम के पास पहुंचे.

ग्रामीणों का आरोप था कि तीन-चार दिन पहले राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत उन्हें कनेक्शन के लिए तार व पाइप उपलब्ध कराया गया था. लेकिन कनेक्शन से जोड़ा नहीं गया और उनके घर बिना बिजली जलाये ही बिल पहुंच गया है. डीएम ने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

शिकायकर्ताओं में मुशहरी टोला सेनुवरिया के पन्नालाल साह, अवध नारायण, ज्ञानी साह, रामचंद्र बारी, जीतेंद्र बारी, शंभु प्रसाद, संदीप प्रसाद, प्रेमचंद्र साह समेत दर्जनों महिला-पुरुष शामिल थे.
नये साल में एक साथ दस्तक देंगी मुश्किलें
नयी उम्मीद, नये उत्साह के संग आ रहे नये साल में कई मुश्किलें भी चुपके से दस्तक देंगी. जो आपके दिनचर्या पर असर डाल सकती है. लिहाजा अभी से अलर्ट हो जाये. नहीं तो बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अमूमन हर घर से जुड़ी कुछ मुश्किलों को ‘प्रभात खबर’ गिना रहा है. पेश है रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version