शौच के दौरान कुचलने से वृद्ध की मौत
बेतिया : गोपालपुर थाना के झखरा गांव में बुधवार की रात शौच करने बैठे वृद्ध को हडम्बा से कुचल दिया. जिससे वृद्ध की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.वहीं आरोपी चालक सह मालिक ट्रैक्टर व हडम्बा को छोड़ कर फरार हो गया. घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है. घटना की […]
बेतिया : गोपालपुर थाना के झखरा गांव में बुधवार की रात शौच करने बैठे वृद्ध को हडम्बा से कुचल दिया. जिससे वृद्ध की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.वहीं आरोपी चालक सह मालिक ट्रैक्टर व हडम्बा को छोड़ कर फरार हो गया. घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. हडम्बा सहित ट्रैक्टर को जब्त कर ली. वहीं मृतक रामबहादुर पटेल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को गुरुवार को सौंप दी. घटना के बावत बताया जाता है कि मृतक रामबहादुर के बलथर थाना के औसानपुर ससुराल के जमीन को लेकर औसानपुरके रौशन चौरसिया से विवाद चल रहा था. रौशन अपना ट्रैक्टर व हडम्बा लेकर मृतक के गांव आया था.
बुधवार की देर रात रामबहादुर शौच करने घर से निकला व सड़क के किनारे शौच करने लगा. तभी रौशन चौरसिया ने हडम्बा से रामबहादूर को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. इस बावत परिजनों ने गोपालपुर थाना में रौशन सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारोपित के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.