10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन व स्टैंड पर ठिठुर रहे यात्री

बेतिया : सर्द धीरे-धीरे अपने परवान पर चढ़ने लगा है, दो-तीन दिनों से सुबह व शाम में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर इतना कुहासा भर जाता है कि रास्ते भी नहीं दिखते है. सर्द भरी दिन तो कट जाता है लेकिन इसकी रात गुजरानी मुश्किल हो जाती है. इसमें […]

बेतिया : सर्द धीरे-धीरे अपने परवान पर चढ़ने लगा है, दो-तीन दिनों से सुबह व शाम में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर इतना कुहासा भर जाता है कि रास्ते भी नहीं दिखते है.

सर्द भरी दिन तो कट जाता है लेकिन इसकी रात गुजरानी मुश्किल हो जाती है. इसमें खासकर रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. कड़ाके की ठंड में यात्री ठिठुर-ठिठुर कर रात गुजार रहे है. इन दोनों जगहों पर प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही है. फिर प्रशासन की ओर से कोई अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. वह सर्द की रात काटने के लिए वही कुछ लोग स्टेशन व बस स्टैंड के चाय दुकान पर जल रहे स्टोव व चुल् हा पर चिपके नजर आ रहे है.

सुबह-शाम आफत के बीच दोपहर इधर दिन चार दिनों से काफी राहत भरा रह रहा है. घने कोहरा के बाद भी लगातार इधर तीन दिनों से दोपहर में सूर्य निकल जा रहा है. इससे लोगों को राहत मिल रही है. जबकि जैसे ही शाम के करीब पांच बजते ही धुंध अपना असर दिखाना शुरू कर देता है. शुक्रवार को भी सुबह 9 बजे तक काफी घना कोहरा छाया रहा. उसके बावजूद धूप निकली और लोग सड़कों पर नजर आये.

दिन-प्रतिदिन लुढ़क रहा है पारा

दिसंबर माह में हर रोज पारा नीचे की ओर लुढ़क रहा है. इससे ठंड का असर पूरे दिन दिख रहता है. भले ही धूप निकल जा रही है. लेकिन लोगों के शरीर से गरम कपड़े नहीं उतर रहे है. शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबक जा रहे है. सुबह में जाने स्कूल जाने वाले बच्चों को इस सर्द से ज्यादा परेशानी बढ़ी है.

राहत भरा रहेगा संडे- मंडे

इस सप्ताह सबसे ज्यादा सर्द से राहत संडे व मंडे को मिलेगी. मौसम विशेषज्ञ से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार व शनिवार को आसमान में बदरी छायी रहेगी और पारा नीचे गिरेगा. वही रविवार व सोमवार को पूरे दिन धूप निकलेगी और तापमान थोड़ा गरम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें