वकीलों ने न्यायिक कार्य किया ठप

बेतिया : स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सुभाष कुंअर व कमलनाथ नगर निवासी ऐनामुएल शर्मा के बीच मारपीट की घटना शुक्रवार को तूल पकड़ ली. मारपीट की घटना को लेकर जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से अपने को अलग रखा. इससे विभिन्न न्यायालयों में न्यायिक कार्य ठप रहा. इधर जिला विधिज्ञ संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 1:34 AM
बेतिया : स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सुभाष कुंअर व कमलनाथ नगर निवासी ऐनामुएल शर्मा के बीच मारपीट की घटना शुक्रवार को तूल पकड़ ली. मारपीट की घटना को लेकर जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से अपने को अलग रखा. इससे विभिन्न न्यायालयों में न्यायिक कार्य ठप रहा. इधर जिला विधिज्ञ संघ ने मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की.
बताया जाता है कि गुरुवार को अधिवक्ता सुभाष कुमार नगर के उतरवारी पोखरा से अपने डेरा कमलनाथ नगर लौट रहे थे. तभी कमलनाथ नगर मुहल्ला में एक निजी स्कूल के समीप साइड लेने को लेकर ऐनामुएल शर्मा से विवाद हो हुआ. विवाद के दौरान ही ऐनामुएल शर्मा व उनके परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जबकि ऐनामुएल शर्मा का कहना है कि ऐसी कोई घटना ही नहीं घटी है. यह अपने से एक कहानी गढ़ी गई है.
जानलेवा हमला की दर्ज करायी प्राथमिकी
अधिवक्ता सुभाष ने इस घटना को लेकर नगर थाना में गुरुवार को ऐनामुएल शर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें ऐनामुएल शर्मा व परिवार के लोगों के साथ दो अज्ञात लोगों का नाम शामिल है. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु ने बताया कि अधिवक्ता का आरोप हैं कि ऐनामुएल शर्मा चार पहिया वाहन से आ रहे थे और साइड लेने को लेकर विवाद हुआ. ऐनामुएल के साथ गाड़ी बैठे उसके परिवार वालों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिये और सोने का चैन व रुपया छिन लिये.

Next Article

Exit mobile version