अनुदान रोकने वालों पर होगी प्राथमिकी
बेतिया : जिला के किसानों को कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत दी जाने वाली राशि रोकने वाले बैंकों के खिलाफ डीएम लोकेश कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. उन्होंने इसके लिए जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 48 घंटे का समय दिया है. उनसे बैंकों की सूची मांगी है […]
बेतिया : जिला के किसानों को कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत दी जाने वाली राशि रोकने वाले बैंकों के खिलाफ डीएम लोकेश कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. उन्होंने इसके लिए जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 48 घंटे का समय दिया है. उनसे बैंकों की सूची मांगी है जो कृषि इनपुट अनुदान की राशि अबतक रोक कर रखे है. जिन बैंक शाखाओं के द्वारा कृषि इनपुट अनुदान राशि का स्थानांतरण लाभार्थियों के बैंक खाते में नहीं किया गया है उस बैंक के ब्रांच मैनेजर के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह शनिवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में बैंक अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. डीएम ने बैंकों के खिलाफ बोलते हुए कहा कि यह उनकी पुरानी आदत है कि वे सरकारी डिपोजिट लेने में तो बहुत तत्परता दिखाते है लेकिन लाभार्थियों को ऋण देेने में काफी उदासीनता बरतते है.
इससे सरकार की योजनाओं का वास्तविक लाभ सही समय पर लाभार्थियों को नहीं मिल पाता है जिसके कारण सरकार के विरुद्ध लोगों का असंतोष उत्पन्न होता है. डीएल सीसी की बैठक में उपविकास आयुक्त राजेश मीणा, प्रषिक्षु आईएएस यशपाल मीणा, एसडीओ, बगहा धर्मेन्द्र कुमार सहित आरबीआई के एजीएम, नाबार्ड के प्रतिनिधि, एलडीएम, सभी बैंकों के जिला समन्वयक, पशुपालन, मत्स्य, उद्योग विभाग व जीविका के पदाधिकारी उपस्थित थे.