मझौलिया में रेल ट्रैक क्रेक रुकी रही दून एक्सप्रेस
आधा घंटे तक मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर बाधित रहा परिचालन सीडब्लूआई टीम ने ठीक किया ट्रैक बेतिया : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड स्थित बेतिया-मझौलिया रेल लाइन के गुमटी संख्या 187सी के समीप रविवार की दोपहर रेल ट्रैक में क्रेक देख रेल परिचालन रोक दिया गया. इससे दून एक्सप्रेस 15 मिनट तक बेतिया स्टेशन पर खड़ी रही. बाद में […]
आधा घंटे तक मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर बाधित रहा परिचालन
सीडब्लूआई टीम ने ठीक किया ट्रैक
बेतिया : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड स्थित बेतिया-मझौलिया रेल लाइन के गुमटी संख्या 187सी के समीप रविवार की दोपहर रेल ट्रैक में क्रेक देख रेल परिचालन रोक दिया गया. इससे दून एक्सप्रेस 15 मिनट तक बेतिया स्टेशन पर खड़ी रही. बाद में ट्रैक ठीक कर आधे घंटे पर परिचालन शुरू कर दिया गया.
स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि 187सी के समीप रेल ट्रैक में के्रक आया था. तत्काल इसकी सूचना सीडब्लूआई टीम को दी गयी. टीम फौरन आकर इसे बदला. इस बीच 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को बेतिया स्टेशन पर 15 मिनट तक रोकना पड़ा. आधे घंटे बाद परिचालन शुरू कर दिया.
परिचालन दोपहर के 12.30 बजे से एक बजे तक प्रभावित रहा.
ठंड के कारण लाइन में आ जाती है सिकुड़न
घटना के बारे में जानकारी रेलवे इंजीनियरिंग विभाग को दी गयी. जहां इंजीनियर विभाग के अधिकारियों ने गुमटी संख्या 187सी के पास क्रेक लाइन को मरम्मत मे लगे. घंटों प्रयास के बाद लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया.
विभाग का कहना है कि ठंड के कारण लाइन में सिकुड़न आ जाती है.
इसकी जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लाइन क्रेक होने के कारण दो-तीन ट्रेनों का परिचालन मे ं देर हुई है. विभाग द्वारा जल्द ही क्रेक लाइन को मरम्मत कर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया.