बेतियाः नगर के महाराजा पुस्तकालय में शुक्रवार को फुटपाथ दुकानदारों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में फुटपाथ दुकानदारों ने सर्व सम्मति से जिला प्रशासन की ओर से हटाये जा रहे अतिक्रमण का स्वागत किया.
लेकिन फुटपाथ दुकानदारों की रोजी-रोटी बंद होने से आहत दुकानदारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर फुटपाथ दुकानदारों की रोजी-रोटी के लिये नियम निर्धारित करने की मांग की. बैठक में स्टेशन चौक, जनता सिनेमा चौक, कविवर नेपाली चौक, संत कबीर रोड, मीना बाजार आदि जगहों को अतिक्रमण मुक्त किये जाने के बाद वहां के फुटपाथ दुकानदारों ने जिलाधिकारी से उनके लिये जगह चिह्न्ति कर दुकानदारों के लिये मापदंड निर्धारित कर नियम संगत कार्रवाई की मांग की है.
यहां बता दे कि शहर को अतिक्रमण मुक्त कर ठेला वेंडरों के लिये जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने पूर्व में ही नगर के विपिन उच्च विद्यालय के पीछे वेंडर जोन बनाने का निर्णय लिया है.
इसके लिये जिलाधिकारी ने नगर परिषद को भी निर्देशित किया है. बैठक में नवेंदू चतरुवेदी, दीपक कुमार, कैशर जमी, रेयाज जमी, मनोहर प्रसाद, गोविंद भगत, प्रकाश कुमार, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, सोनू, राजेंद्र प्रसाद, बाबू खां, फुलमती देवी, रंजीत ठाकुर, नासिर खां सहित दर्जनों फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे.