कार्यपालक अभियंता पर चलायी गोली
बेतियाः समाहरणालय परिसर स्थित जिला योजना कार्यालय में घुस कर शुक्रवार की शाम करीब सवा पांच बजे अज्ञात अपराधियों ने कार्यपालक अभियंता पर फायरिंग की. इसमें कार्यपालक अभियंता रामजी राय बाल-बाल बच गये. घटना की जबावदेही शातिर समीर अंसारी ने ली है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम क्षेत्र अभियंत्रण कार्य प्रमंडल एक के कार्यपालक […]
बेतियाः समाहरणालय परिसर स्थित जिला योजना कार्यालय में घुस कर शुक्रवार की शाम करीब सवा पांच बजे अज्ञात अपराधियों ने कार्यपालक अभियंता पर फायरिंग की. इसमें कार्यपालक अभियंता रामजी राय बाल-बाल बच गये. घटना की जबावदेही शातिर समीर अंसारी ने ली है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम क्षेत्र अभियंत्रण कार्य प्रमंडल एक के कार्यपालक अभियंता रामजी राय अपने कार्यालय कक्ष में थे. इसी बीच दो तीन की संख्या में आये अज्ञात अपराधियों ने उनपर फायरिंग कर दी. गोली दीवार में लगी. इसके बाद अपराधियों ने कार्यालय के बाहर एवं कोषागार के समीप भी फायरिंग की तथा फरार हो गये. इधर, शातिर समीर अंसारी ने समाचार पत्र के दफ्तर में संध्या 5 बजकर 35 मिनट पर 9779818573190 से फोन कर बताया कि उसने कार्यपालक अभियंता को एक काम सौंपा था, लेकिन उसने नहीं किया. इसलिये दहशत फैलाने की नीयत से गोली चलायी गयी है. अब भी अभियंता काम नहीं करेगा तो उसे जान से मार दिया जायेगा.
उधर, घटना के कुछ ही समय बाद कार्यपालक अभियंता के मोबाइल पर समीर अंसारी का फोन आने व उन्हें धमकी दिये जाने की बात बतायी जा रही है. पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है. घटना की सूचना के तुरंत बाद एसपी शौरभ कुमार साह, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम रामाशंकर, सदर एसडीपीओ सहित कई पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गये हैं.
इस संबंध में सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि समीर अंसारी पर प्राथमिकी होगी. साथ ही गोली चलाने वाले अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी गयी है.