11 रिहा अपराधियों के पीछे लगी पुलिस
बेतिया : जेल से रिहा हुए विभिन्न थाना के 11 अपराध कर्मियों के पीछे बेतिया पुलिस लगी है. उनके हर गतिविधि पर पुलिस की नजर रहेगी. एसपी विनय कुमार ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एक नया प्लान बनाया है. अपराध कर्मियों की सूची में बेतिया मुफस्सिल थाना के बरवत सेना निवासी मुमताज मियां,बलथर […]
बेतिया : जेल से रिहा हुए विभिन्न थाना के 11 अपराध कर्मियों के पीछे बेतिया पुलिस लगी है. उनके हर गतिविधि पर पुलिस की नजर रहेगी. एसपी विनय कुमार ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एक नया प्लान बनाया है.
अपराध कर्मियों की सूची में बेतिया मुफस्सिल थाना के बरवत सेना निवासी मुमताज मियां,बलथर थाना के शेख टोली निवासी शेख लालबाबु,भौरा निवासी रामाकांत साह ,साठी के नंदकिशोर ,सिरिसिया ओपी के एकरहिया निवासी मंतोष यादव,लौरिया थाना के पकड़ी निवासी गणेश पासवान,योगापट्टी थाना के सिकटा काला के हरिनारायण सिंह,श्रीनगर थाना के भवानीपुर के जमादार यादव, नौतन थाना के डबरिया के निवासी शंभु राम व नौतन थाना के खड्डा निवासी कृष्णा चौधरी का नाम शामिल है. ये सभी गंभीर आपराधिक मामलों में जेल गये थे. जो हाल के दिनों में जेल से जमानत पर रिहा हुए है.