22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25000 व चेन के लिए विवाहिता की हत्या

बेतिया : मुफस्सिल थाना के शेखवना गांव मे दहेज की खातिर विवाहिता रूबी देवी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए आनन-फानन में विवाहिता की लाश को जला दिया. इस बाबत मृतक रूबी के पिता मनुआपुल थाना के लपटही के राधा किशुन राउत ने मुफस्सिल थाना मे प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]

बेतिया : मुफस्सिल थाना के शेखवना गांव मे दहेज की खातिर विवाहिता रूबी देवी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए आनन-फानन में विवाहिता की लाश को जला दिया. इस बाबत मृतक रूबी के पिता मनुआपुल थाना के लपटही के राधा किशुन राउत ने मुफस्सिल थाना मे प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी में पति बृजेश पटेल, ससुर विनोद पटेल, सास चंदा देवी, चचेरी सास प्रभावती देवी, मौसेरा ससुर सुरेंद्र पटेल को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी मे मृतक के पिता राधा किशुन ने बताया कि उसकी लड़की की शादी दो वर्ष पूर्व बृजेश से हुई थी. शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज मे 25 हजार नगद व सोने की चैन की मांग करते रहे.

इसके लिए रूबी को शारीरिक व मानसिक रूप से ससुराल वालो द्वारा प्रताडि़त किया जाने लगा. ससुराल वालों की प्रताड़ना की शिकार रूबी ने मायके वाले को दहेज देने की बात कही. मायके वाले पैसा की असमर्थता बता दहेज की राशि देने में अपने को असमर्थ बताया. इसी बीच 5 दिसंबर को रूबी ने पिता को फोन कर बताया कि ससुराल वाले उसकी हत्या कर देगें.

तभी 23 फरवरी को शादी कराने वाले अगुवा सुकदेव पटेल ने रूबी की हत्या कर देने की सूचना मायके वालो को दी. सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता शेखवना पहुंचे. जहां रूबी की लाश जला दी गयी थी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें