अखबार टैक्सी से लूट की कोशिश
बेतिया : मनुआपुल थाना के गुरुवलिया में लुटेरों ने दूसरी बार अखबार की टैक्सी को निशाना बनाया. लेकिन सोमवार को चालक अपने होशियारी से बच निकाला. महज दो दिनों के अंदर यह दूसरी लूट की घटना है. रविवार को पहली बार अखबार के टैक्सी चालक रवि पटेल के साथ घटी थी. रवि ने इस घटना […]
बेतिया : मनुआपुल थाना के गुरुवलिया में लुटेरों ने दूसरी बार अखबार की टैक्सी को निशाना बनाया. लेकिन सोमवार को चालक अपने होशियारी से बच निकाला. महज दो दिनों के अंदर यह दूसरी लूट की घटना है.
रविवार को पहली बार अखबार के टैक्सी चालक रवि पटेल के साथ घटी थी. रवि ने इस घटना की शिकायत एसडीपीओ से की. एसडीपीओ संजय झा के निर्देश पर छह अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मनुआपुल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चालक रवि ने बताया कि वह नगर के बस स्टैंड का रहने वाला है,
जो अखबार का बंडल लेकर प्रतिदिन नरकटियागंज जाता है. रविवार को जब वह अपनी गाड़ी ले नरकटियागंज के निकला. रास्ते में गुरुवलिया के समीप एक सुइफ्ट डिजायर कार से छह लुटेरे आये और उसके मैजिक वान को रोक दिया. फिर हथियार के बल पर उसका मोबाइल व 15 सौ नगदी छीन लिये. वही मैजिक बैठे उसके सहयोगी भुटकुन से चार सौ रुपया और मोबाइल छीन कर फरार हो गये.