Loading election data...

मिस्त्री बना बंधक

बेतियाः लाख कोशिश व प्रयास के बावजूद बिजली आपूर्ति में अधिकारियों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ती जा रही है. पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर लगाने में व्याप्त अनियमितता को लेकर लालू नगर निवासियों में आखिरकार आक्रोश पनप उठा. जिला मुख्यालय से सटे पूर्वी करगहिया पंचायत के लालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2013 4:31 AM

बेतियाः लाख कोशिश व प्रयास के बावजूद बिजली आपूर्ति में अधिकारियों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ती जा रही है. पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर लगाने में व्याप्त अनियमितता को लेकर लालू नगर निवासियों में आखिरकार आक्रोश पनप उठा.

जिला मुख्यालय से सटे पूर्वी करगहिया पंचायत के लालू नगर बस्ती में मंगलवार को तार लगाने गये ए टू जेड कंपनी के मिस्त्री को बंधक बना उपभोक्ताओं ने जम कर प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं ने जेइ (कनीय अभियंता) को बुलाने की मांग करने लगे. काफी देर बाद फोन पर मिली आश्वासन के बाद मिस्त्री को मुक्त किया गया. प्रदर्शनकारियों में उमेश प्रसाद, अरुण कुमार शर्मा, रामाशीष, तबरेज खां, परवेज आजम, रामेश्वर साह आदि शामिल थे.

आपूर्ति का इंतजार

आक्रोशित ग्रामीणों ने ए टू जेड कंपनी पर आरोप लगाते हुए बताया कि पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर लगे दह माह हो गया. मगर अब भी विद्युत आपूर्ति बाधित है. लाख शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होती है.

अधिकारियों पर अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे नहीं देने के कारण इस ट्रांसफॉर्मर से सुदूर क्षेत्र के गांवों में विद्युत सप्लाइ शुरू कर दिये हैं. मगर आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ा है.

पोल के नाम पर खानापूर्ति

कंपनी बस्ती में पोल लगाने के नाम पर खानापूर्ति किया है. पुराने व जजर्र पोल पर ही तार दौड़ा दिया है. जो भविष्य में कभी भी बड़ी हादसा का कारण बन सकता है. वहां परवेज आजम ने आरोप लगाया कि ट्रांसफॉर्मर लगाने में भारी अनियमितता बरती गयी है. जिसके चपेट में आये दिन मवेशी की मौत होती रहती है. ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की है.

Next Article

Exit mobile version