कार्ड से वंचित लाभुकों ने किया प्रदर्शन
नौतन : प्रखंड के धुमनगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में दर्जनों गरीबों का नाम बीपीएल सूची से अलग कर दिया गया. इससे आक्रोशित लाभुकों ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया. प्रदर्शन का नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य शिवनाथ राम ने की. ग्रामीण मदन दास, सावित्री देवी, राधा किशुन […]
नौतन : प्रखंड के धुमनगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में दर्जनों गरीबों का नाम बीपीएल सूची से अलग कर दिया गया. इससे आक्रोशित लाभुकों ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया. प्रदर्शन का नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य शिवनाथ राम ने की. ग्रामीण मदन दास, सावित्री देवी,
राधा किशुन प्रसाद, कौशल्या देवी, तारा देवी, रामेश्वर प्रसाद, सीता देवी, प्रतिमा देवी, विजय प्रसाद आदिने बताया कि वर्षों पहले लाल कार्ड बना बीपीएल सर्वेक्षण के दौरान बिचौलियों ने गरीबों का नाम काट दिया गया. इससे बहुतरे गरीब बीपीएल कार्ड से वंचित होकर राशन के लिए दर-दर भटक रहे है. लालकार्ड पर डीलर केरोसिन तेल के अलाव राशन नहीं देता है. इससे गरीब भूखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं.