मिला तीन खोखा व एक मैगजीन
बेतियाः स्वर्ण व्यवसायी गोलीकांड की जांच में पुलिस जुटी हुई है. हालांकि इस मामले में जख्मी ने कुछ स्पष्ट खुलासा नहीं किया है. बुधवार की शाम पुलिस को दिये बयान में स्वर्ण व्यवसायी ध्रुव प्रसाद ने आरोप लगाया है कि वे मंगलवार की शाम करीब 6.45 बजे मीना बाजार स्थित अपनी आभूषण दुकान को बंद […]
बेतियाः स्वर्ण व्यवसायी गोलीकांड की जांच में पुलिस जुटी हुई है. हालांकि इस मामले में जख्मी ने कुछ स्पष्ट खुलासा नहीं किया है. बुधवार की शाम पुलिस को दिये बयान में स्वर्ण व्यवसायी ध्रुव प्रसाद ने आरोप लगाया है कि वे मंगलवार की शाम करीब 6.45 बजे मीना बाजार स्थित अपनी आभूषण दुकान को बंद कर घर की ओर बाइक से चले. जैसे ही घर के समीप पहुंचे तो एक बाइक से ओवरटेक कर तीन लड़कों ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया और कहा कि तुम्हें बाइक चलाना नहीं आता. लड़कों के गाली का विरोध करने पर लड़कों ने गोली चला दी.
पुलिस को दिये बयान में जख्मी ने बताया कि अपराधी बाइक भी ले जाना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पाया. थानाध्यक्ष बिमलेंदू कुमार ने बताया कि सामान गायब होने के संबंध में उन्होंने फिलहाल कुछ भी नहीं बताया. साथ ही पीड़ित ने बताया कि उनका पूर्व से किसी से विवाद चल रहा था. जिसमें नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विवाद किससे चल रहा था इसका खुलासा बाद में करने की बात कही है.
थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि जख्मी के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उधर, पुलिस अपने स्तर से अपराधियों की खोजबीन में लगी हुई है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम नगर के कालीबाग जोड़ा इनार निवासी एवं स्वर्ण व्यवसायी ध्रुव प्रसाद को अपराधियों ने उनके घर के समीप गोली मारकर जख्मी कर दिया था. अपराधियों द्वारा चार गोलियां चलायी गयी थी. जिसमें दो गोली व्यवसायी की जांघ व दो पैर में लगी थी. इधर, चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर व्यवसायी के शरीर से सभी गोलियां निकाल दी है. साथ ही उन्हें खतरे से बाहर बताया है. हालांकि घटना के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से तीन खोखा एवं 7.65 की एक मैगजीन बरामद किया था. इस संबंध में सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि जख्मी के बयान के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.