बेतियाः राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशंभरपुर गड़हिया, बगहा एक के दो शिक्षकों के निलंबन की अनुशंसा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा एवं योजना विभा कुमारी ने की है. डीइओ और डीएम को भेजे जांच प्रतिवेदन में डीपीओ ने लिखा है कि उनके द्वारा 28 नवंबर को विद्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पदस्थापित पांच शिक्षकों में मात्र दो शिक्षक परमहंस राम व अवधेश कुमार पटेल उपस्थित पाये गये.
एक शिक्षक अफरोज आलम काफी लंबे समय से प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा एक के कार्यालय में प्रतिनियुक्त हैं. एक शिक्षक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये. वहीं विद्यालय के सबसे वरीय शिक्षक अवधेश मिश्र विद्यालय में उपस्थित रह कर शिक्षण कार्य नहीं करते हैं. इनकी उपस्थिति की मात्र खानापूर्ति की जाती है. उपस्थिति पंजी में उनकी उपस्थिति गलत नियत से 19 नवंबर से 28 नवंबर तक खाली पायी गयी.
इसके लिए अवधेश मिश्र एवं परमहंस राम प्रभारी प्रधानाध्यापक मुख्य रूप से दोषी हैं. निरीक्षण के दौरान विद्यालय की स्थिति अत्यंत दयनीय पायी गयी. वर्ग तीन को छोड़ कर किसी भी वर्ग में छात्रों की उपस्थिति नहीं ली गयी थी. वर्ग तीन के पंजी में कुल नामांकित 41 छात्रों में 25 की उपस्थिति दर्ज थी. डीपीओ ने दोषी शिक्षकों पर बिहार सरकारी सेवक नियमावली के तहत निलंबन की कार्रवाई की अनुशंसा की है.