Loading election data...

जनगणना प्रिटिंग समय पर पूरा नहीं करने पर मांगा स्पष्टीकरण

बेतियाः सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना (सेक) 2011 के इस कार्य में लगे लेजर प्रिटिंग कार्य में शिथिलता बरतने पर उप विकास आयुक्त जवाहर प्रसाद ने एक्टिव मीडिया ग्रुप पटना से स्पष्टीकरण की मांग की है. डीडीसी ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा हैं कि इस कार्य के लिए समय से पूरा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2013 5:43 AM

बेतियाः सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना (सेक) 2011 के इस कार्य में लगे लेजर प्रिटिंग कार्य में शिथिलता बरतने पर उप विकास आयुक्त जवाहर प्रसाद ने एक्टिव मीडिया ग्रुप पटना से स्पष्टीकरण की मांग की है. डीडीसी ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा हैं कि इस कार्य के लिए समय से पूरा करने हेतु पीडीएफ प्रारूप की सूची की सीडी 23 नवंबर को हीं उपलब्ध करा दी गयी थी.

पुन: 29 नवंबर को भी कार्यालय से पत्र निर्गत किया गया था. अभी तक 2 दिसंबर तक उसके द्वारा मात्र 15 चार्ज सेंटर का प्रारूप सूची का लेजर प्रिटिंग उपलब्ध कराया गया. जो कार्य के प्रति शिथिलता व उदासीनता को दर्शाता है. इससे प्रतित होता हैं कि एक्टीव मीडिया ग्रुप द्वारा जान बूझ कर सरकारी कार्य में व्यवधान डालना चाहते है. इसके लिए 24 घंटे के अंदर में स्थिति स्पष्ट करने का समय दिया गया है. समय से स्थिति स्पष्ट नहीं हुई तो राशि कटौती के साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version