नेट-वेट व रेट पर हुई चर्चा
सिकटा/चनपटिया : फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष अमरनाथ पांडे की अध्यक्षता में कैथवलिया चौक पर हुई. बैठक में नेट,वेट एवं रेट पर खाद्यान्न एवं केरोसिन तेल वितरण की बात कही गयी. संघ के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी डीलर निर्धारित दर एवं मात्रा […]
सिकटा/चनपटिया : फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष अमरनाथ पांडे की अध्यक्षता में कैथवलिया चौक पर हुई. बैठक में नेट,वेट एवं रेट पर खाद्यान्न एवं केरोसिन तेल वितरण की बात कही गयी. संघ के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी डीलर निर्धारित दर एवं मात्रा के साथ आवंटन के अनुरूप वितरण करें.
इसके बावजूद यदि पदाधिकारियों द्वारा किसी प्रकार का शोषण किया जाता है तो संघ उस पदाधिकारी के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करेगा. इसके साथ ही बैठक में संघ के पदाधिकारियों द्वारा यह हिदायत दी गयी कि सभी डीलर खाद्यान्न एवं केरोसिन तेल वितरण में पारदर्शिता बरतने के साथ ही उपभोक्ताओं के साथ समन्वय बैठाकर चलें ताकि किसी भी उपभोक्ता को भटकना नहीं पड़े. बैठक में डीलरों को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दर्जा देने की बात उठाई गयी और सरकार से अपनी मांग रखने की सहमति व्यक्त की गई.
मौके पर शंकर राय, मदन सिंह, सचिव सत्येंद्र सिंह, अखिलेश राय, अमर पांडेय, म. जहांगीर, मिथलेश सिंह, सत्यदेव तिवारी, विश्वनाथ राय, म. शहीद, क्युम अंसारी आदि मौजूद रहे.