विधायक अंकल मुझे ड्रेस व जूता खरीदकर दें
सरिसवा : विधायक अंकल मुझे ड्रेस व जूता खरीद दो. ताकि हमलोग भी खेल सकें. व मेरी भी पहचान इस संसार में हो. मौका था मझौलिया प्रखंड स्थित पारस पकड़ी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को देखने पहुंचे स्थानीय विधायक प्रकाश राय ने छात्राओं ने अपनी मांग रखी. विधायक श्री राय ने छात्राओं से खाना, […]
सरिसवा : विधायक अंकल मुझे ड्रेस व जूता खरीद दो. ताकि हमलोग भी खेल सकें. व मेरी भी पहचान इस संसार में हो. मौका था मझौलिया प्रखंड स्थित पारस पकड़ी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को देखने पहुंचे स्थानीय विधायक प्रकाश राय ने छात्राओं ने अपनी मांग रखी.
विधायक श्री राय ने छात्राओं से खाना, खेलकूद, कम्प्यूटर शिक्षा की जानकारी भी ली. इस दौरान छात्राओं ने स्वागत गान गाकर विधायक का स्वागत किया. छात्राओं ने हम बेटी है तो क्या हुआ दुनिया को देखा देगें… जैसे गीत की प्रस्तुति दी. शिक्षिका शालिनी ने बताया कि 125 छात्राएं इस विद्यालय में पठन कार्य करती हैं.
इसमें तीन शिक्षक एक नाइट गार्ड व दो रसोइया कार्यरत हैं. ग्रामीणों ने बताया कि 2017 में कस्तूरबा विद्यालय की स्थापना हुई. लेकिन आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने इसकी सुध तक नहीं ली. विधायक ने कहा कि जो भी होगा वे अपने फंड से छात्राओं के लिए ड्रेस व जूता उपलब्ध करायेंगे. विधायक ने विद्यालय भवन की जांच की.मौके पर विद्याचल सिंह, हरेंद्र सिंह, राकेश पांडेय, मुन्ना पांडेय, सुग्रीव साह, संतोष सिंह, बुलेट सिंह, बंदे पाडेय आदि मौजूद रहे.