कश्मीरी युवती ने लगाया प्रेमी पर प्रताड़ना का आरोप, की शिकायत
प्रेम प्रसंग मे घर से भागकर आई थी नरकटियागंज नरकटियागंज : प्रेम प्रसंग में एक वर्ष पूर्व काश्मीर से भागकर आई युवती ने अपने पति एवं ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है़ इस संबंध में उसने जम्मू स्थित अपने पिता से फोन पर शिकायत की थी. लड़की के पिता ने जम्मू पुलिस के […]
प्रेम प्रसंग मे घर से भागकर आई थी नरकटियागंज
नरकटियागंज : प्रेम प्रसंग में एक वर्ष पूर्व काश्मीर से भागकर आई युवती ने अपने पति एवं ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है़ इस संबंध में उसने जम्मू स्थित अपने पिता से फोन पर शिकायत की थी. लड़की के पिता ने जम्मू पुलिस के साथ रविवार को शिकारपुर थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की है़
शिकारपुर पुलिस की मदद से सोनासती गांव से लड़की को बरामद कर लिया है़ जम्मू के लार थाना क्षेत्र निवासी रसीद भट्ट की पुत्री विस्मा रसीद भट्ट ने शिकारपुर पुलिस को दिये बयान मे कहा है कि उसके पति एवं ससुराल वाले उसको तरह तरह से प्रताडि़त कर रहे है़ं
जनवरी 2014 में सोनासती गांव निवासी उदयभान चौबे के पुत्र रवि चौबे ने काश्मीर की विस्मा से प्रेम विवाह किया था़ इस संबंध में लड़की के पिता ने जम्मू के लार थाना में अपने पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया था़ जम्मू पुलिस ने शिकारपुर थाना पहुचकर लड़की को बरामद कर लिया था़
लेकिन लड़की ने न्यायालय में बयान दिया था कि वह बालिग है तथा वह अपनी मर्जी से यहां आई है़ लड़की के बयान के बाद जम्मू पुलिस वापस लौट गयी थी़ परन्तु इधर जब लड़की ने फोन कर अपने पिता से ससुराल वालों पर प्रताड़ना की बात बतायी तो उसके पिता ने जम्मू पुलिस से दुबारा मदद की गुहार लगायी़ शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लड़की को बयान के लिये बेतिया न्यायालय भेजा जा रहा है़ बयान के बाद आगे की कारवाई की जायेगी़