मझरिया-गोनाही किसान लूटकांड का हुआ खुलासा

साठी पांडेय टोला के विकास, मधुरेश, सुजीत, व चंदन थे शामिल शिकारपुर थाना की पुलिस ने सौपा इनके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र बेतिया : शिकारपुर थाना के मझरिया गोनाही नदी के समीप किसान से हुए लूट का खुलासा पुलिस ने कर ली है. इस घटना में साठी पांडेय टोला के मधुरेश पांडेय, विकास तिवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 2:51 AM

साठी पांडेय टोला के विकास, मधुरेश, सुजीत, व चंदन थे शामिल

शिकारपुर थाना की पुलिस ने सौपा इनके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र
बेतिया : शिकारपुर थाना के मझरिया गोनाही नदी के समीप किसान से हुए लूट का खुलासा पुलिस ने कर ली है. इस घटना में साठी पांडेय टोला के मधुरेश पांडेय, विकास तिवारी व सुजीत पांडेय के साथ साठी थाना के परोराहा निवासी चंदन कुमार भी शामिल थे.
किसान लूटकांड का खुलासा उस वक्त हुआ जब आरोपी मधुरेश व विकास तिवारी को बलथर पुलिस ने दूसरे लूटकांड में गिरफ्तार की. उसी दौरान में पूछताछ में उक्त अभियुक्त ने स्वीकारा की. शिकारपुर थाना के मझरिया गोनाही नदी पुल के समीप किसान विनोद सिंह ने उक्त लोगों ने ही लूट की थी.
शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उक्त चारों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, वर्ष 2015 में 15 मई को किसान विनोद कुमार सिंह से 75 हजार रुपया लुटेरों ने लूट ली थी. जिसकी प्राथमिकी विनोद ने शिकारपुर थाना में दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version