पंचायतों के आरक्षण रोस्टर का आज से चलेगा चक्र
बेतिया : पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर का चक्र बुधवार से इस जिला में शुरू हो जायेगी. इसके लिए प्रखंडवार टेबुल लगाये जायेंगे. प्रत्येक प्रखंड का आरक्षण रोस्टर तैयार होने के बाद उसकी जांच डीएम के साथ अन्य अधिकारी भी करेंगे. वरीय अधिकारियों के देख-रेख में आरक्षण रोस्टर को तैयार किया जायेगा. उसके बाद इस […]
बेतिया : पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर का चक्र बुधवार से इस जिला में शुरू हो जायेगी. इसके लिए प्रखंडवार टेबुल लगाये जायेंगे. प्रत्येक प्रखंड का आरक्षण रोस्टर तैयार होने के बाद उसकी जांच डीएम के साथ अन्य अधिकारी भी करेंगे. वरीय अधिकारियों के देख-रेख में आरक्षण रोस्टर को तैयार किया जायेगा. उसके बाद इस रोस्टर को अनुमोदन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा. अनुमोदन के बाद रोस्टर को सार्वजनिक की जायेगी. यानी फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तक यह साफ होगा कि कौन पंचायत किस कोटी के आरक्षण में जायेगा.
आबादी पर तैयार होगा जिप सदस्यों का आरक्षण
जिले की आबादी के आधार पर जिला पार्षद के चुनाव के लिए आरक्षण का रोस्टर तैयार किया जायेगा. पहले जिले में कुल अनुसूचित जन जाति व अनुसूचित की आबादी निकाली जायेगी. उसके आधार पर यह तय होगा कि कितने सीट अनुसूचित जन जाति के कोटे में जायेगी और कितने सीट अनुसूचित जाति के. फिर उसके बाद पिछड़ी जाति का आरक्षण तय होगा. इसी तरह प्रखंड स्तर पर मुखिया, पंचायत समिति व सरपंच के पदों का आरक्षण रोस्टर तैयार होगा.