स्कूल जा रही छात्रा से मनचलों ने की छेड़खानी व मारपीट

बेतिया : घर से स्कूल जा रही छात्रा से दो मनचलों ने छेड़खानी की. विरोध करने पर छात्रा को मारपीट कर नाक से सोने का कील छिन कर फरार हो गये. इतना ही छात्रा को धमकी देते हुए सोहदों ने कहा कि अगर प्यार नहीं करोगी तो चैन से नहीं रहने देंगे. घटना मुफस्सिल थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 4:53 AM

बेतिया : घर से स्कूल जा रही छात्रा से दो मनचलों ने छेड़खानी की. विरोध करने पर छात्रा को मारपीट कर नाक से सोने का कील छिन कर फरार हो गये. इतना ही छात्रा को धमकी देते हुए सोहदों ने कहा कि अगर प्यार नहीं करोगी तो चैन से नहीं रहने देंगे. घटना मुफस्सिल थाना के धर्मपुर गांव की बतायी जा रही है.

परिजनों ने छात्रा को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भरती कराया है. जहां पुलिस को दिये बयान में छात्रा ने बताया है कि वह अपने घर से सिंघाछापर पढ़ने के लिए जा रही थी. इसी बीच गांव के बाहर धर्मपुर के मुकेश पटेल व रमेश पटेल ने उसे देख कर सीटी मारी. जब इसका वह विरोध की,तो दोनों उसका गर्दन दबाने लगे. जब वह शोर मचायी. शोर सुन कर ग्रामीण जब तक घटना स्थल पर पहुंचते, तब तक आरोपी उसे छोड़ कर फरार गये.
छात्रा सिंघाछापर जाने की जगह घर वापस लौट गयी. अभी वह घर पहुंची ही थी, तभी दोनों मनचले उसके घर आ धमके. धमकी देते हुए दोनों ने छात्रा से कहा कि मुझसे प्यार करो, नहीं तो चैन से नहीं रहने देंगे. घटना के बाद छात्रा काफी डरी हुई है व घर से बाहर जाने से डर रही है.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि छात्रा के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.