बेतिया/नरकटियागंजः शिकारपुर थाना क्षेत्र के भतौड़ा गांव में गुरुवार की रात्रि पुलिस ने विभिन्न मामलों के आरोपित को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस एवं एक मैगनीज बरामद किया गया है. आरोपित भतौड़ा गांव निवासी शेख हैदर है.
एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि शिकारपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भतौड़ा गांव में एक अपराधी पिस्टल लहरा रहा है. शिकारपुर थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया. उससे बरामद देसी पिस्टल नौ एमएम का है. एसपी श्री साह ने बताया कि हैदर का आपराधिक इतिहास है.
इससे पहले भी वह भतौड़ा गांव के ग्वाल शेख की हत्या करने के जुर्म में जेल जा चुका है. इसमें लगभग सात साल जेल काटने के बाद वह बेल पर बाहर आया था. बताया जाता है कि एक साल पहले भतौड़ा गांव में फिरोज आलम से भी इसने रंगदारी की मांग की थी. इसकी सूचना उसने बेतिया तत्कालीन एसपी को दी थी. जेल से छूटने के बाद उसने एक इंजीनियर से भी दो लाख की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर तीन-चार रोज पहले उसके घर पर गोली भी चलायी थी, परंतु पुलिस के पहुंचने के पहले वह फरार हो गया था. पुलिस को इसकी तलाश बहुत दिनों से थी. श्री साह ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति को आर्म्स एक्ट एवं रंगदारी के आरोप में जेल भेजा जा रहा है.