Loading election data...

35 सालों बाद वार्ड में हुई विद्युत आपूर्ति

बेतियाः नगर परिषद क्षेत्र में रहने के बाद भी 35 वर्षो से बिजली आपूर्ति से वंचित रहे वार्ड दो के वासियों के लिए शुक्रवार खुशियों भरा रहा. क्योंकि इस क्षेत्र में काफी प्रयास के बाद बिजली आपूर्ति शुक्रवार से चालू हो गयी. इसका उद्घाटन नप सभापति जनक साह ने किया. उन्होंने कहा कि काफी लंबे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2013 4:58 AM

बेतियाः नगर परिषद क्षेत्र में रहने के बाद भी 35 वर्षो से बिजली आपूर्ति से वंचित रहे वार्ड दो के वासियों के लिए शुक्रवार खुशियों भरा रहा. क्योंकि इस क्षेत्र में काफी प्रयास के बाद बिजली आपूर्ति शुक्रवार से चालू हो गयी. इसका उद्घाटन नप सभापति जनक साह ने किया. उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही थी. पार्षद बनने के बाद उन्होंने सबसे पहले इस क्षेत्र में बिजली पहुंचाने का ही प्रयास किया.

उन्होंने कहा कि ए टू जेड कंपनी के सहयोग से यह कार्य पूरा हुआ है. उन्होंने इसके लिए विद्युत अधिकारियों के साथ ए टू जेड कंपनी के भी पदाधिकारियों को बधाई दी. बिजली सप्लाइ होने से बंगाली शरणार्थी मुहल्ला, बढ़ई टोला व वर्मा टोला आदि मुहल्लों के लोगों को लाभ पहुंचा है. ए टू जेड के ठेकेदार अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस क्षेत्र में लगभग 250 लोगों को विद्युत कनेक्शन दिया गया है. मौके पर नगर पार्षद नेहाल अहमद, रइस लाल गुप्ता, कनीय अभियंता रंजीत कुमार सिंह, शंभु कुमार, गोविंद देवनाथ, शंकर सिंह, विजय देव, राजू महतो, दीपक साह व वशिष्ठ अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version