एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका व आशा वर्कर पर प्राथमिकी
पिपरासी, बगहाः जेई (जैपनीज इंसेफ्लाइटिस) का टीका लगने के बाद तीन दिसंबर को बच्चे की मौत हो गयी थी. इस बच्चे को पहले से बुखार था. इस मामले में शुक्रवार को एसपी के आदेश पर पिपरासी थाने में एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका व आशा वर्कर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. पिपरासी थाने के सुगौली गांव निवासी […]
पिपरासी, बगहाः जेई (जैपनीज इंसेफ्लाइटिस) का टीका लगने के बाद तीन दिसंबर को बच्चे की मौत हो गयी थी. इस बच्चे को पहले से बुखार था. इस मामले में शुक्रवार को एसपी के आदेश पर पिपरासी थाने में एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका व आशा वर्कर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
पिपरासी थाने के सुगौली गांव निवासी राजकुमार यादव के चार वर्षीय पुत्र को जेई का टीका बीते 28 नवंबर को लगा था. उसकी मौत 3 दिसंबर को हो गयी. परिजनों ने थाने में आवेदन दिया. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बाद में परिजनों ने एसपी से इसकी शिकायत की, तब जाकर शुक्रवार को थाने में कांड संख्या 51/2013 दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने बताया कि राजकुमार यादव के आवेदन पर एएनएम शोभा रानी, आंगनबाड़ी सेविका शांति देवी, आशा सीता देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
शिकायत में बताया गया कि बच्चे को पहले से बुखार था. परिजनों ने टीका लगाने से मना किया. फिर भी एएनएम, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी सेविका ने टीका लगा दिया. इस वजह से बच्चे की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.