शिक्षक से रंगदारी मांगने में सरपंच पुत्र गिरफ्तार

बेतिया : शिक्षक से तीन लाख की रंगदारी मांगने में पुलिस ने बलुआ भवानीपुर के सरपंच भोला राम के पुत्र अवधेश राम को पुलिस ने बुधवार को धर दबोचा. भोला राम की गिरफ्तारी योगापट्टी के प्रखंड कार्यालय के समीप से हुई. मोबाइल पर योगापट्टी में कार्यरत शिक्षक उपेंद्र प्रसाद से रंगदारी की मांग थी. रंगदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 3:28 AM

बेतिया : शिक्षक से तीन लाख की रंगदारी मांगने में पुलिस ने बलुआ भवानीपुर के सरपंच भोला राम के पुत्र अवधेश राम को पुलिस ने बुधवार को धर दबोचा. भोला राम की गिरफ्तारी योगापट्टी के प्रखंड कार्यालय के समीप से हुई. मोबाइल पर योगापट्टी में कार्यरत शिक्षक उपेंद्र प्रसाद से रंगदारी की मांग थी.

रंगदारी की राशि देने के लिए योगापट्टी में ही बुधवार को रंगदार ने शिक्षक को बुलाया था. इसी आधार पर पुलिस ने रेकी करते हुए अवधेश को प्रखंड कार्यालय के समीप से धर दबोचा. इस छापेमारी में तीन थानाध्यक्ष समेत पांच लोगों की टीम बनायी गयी थी. इसमें नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु, शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, योगापट्टी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ,दारोगा अनिल राम व रंगदारी सेल के सुनील कुमार शामिल थे.

2 जनवरी को शिक्षक उपेंद्र से मांगी गयी थी रंगदारी
नरकटियागंज. योगापट्टी में कार्यरत शिक्षक उपेंद्र प्रसाद नगर के गैस लाल चौक के रहने वाले है. जो 2 जनवरी को अपने ससुराल नरकटियागंज गये थे. इसी बीच उनके मोबाइल नंबर 9934048664 पर 7079598527 नंबर से कॉल आया. कॉलर ने शिक्षक उपेंद्र प्रसाद से तीन लाख की रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
शिक्षक ने इस घटना के बाद फौरन शिकारपुर थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस रंगदार के नंबर को सर्विस लांस रख कर छानबीन शुरू कर दी. इसी आधार पर बुधवार को छापेमारी कर पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में सरपंच पुत्र अवधेश राम को गिरफ्तार की.

Next Article

Exit mobile version