अनियमितता के विरुद्ध उपमुखिया ने खोला मोर्चा
नौतन : प्रखंड के पकडि़या पंचायत के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की ओर से अक्टूबर, नवंबर एवं दिसंबर माह का राशन उठाव कर एक माह का राशन उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है. अनियमितता के खिलाफ उप मुखिया राजीव रंजन प्रसाद ने डीलरों के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है. उप मुखिया ने राशन वितरण मे […]
नौतन : प्रखंड के पकडि़या पंचायत के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की ओर से अक्टूबर, नवंबर एवं दिसंबर माह का राशन उठाव कर एक माह का राशन उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है.
अनियमितता के खिलाफ उप मुखिया राजीव रंजन प्रसाद ने डीलरों के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है. उप मुखिया ने राशन वितरण मे अनियमितता की शिकायत बीडीओ कृष्णा राम से किया है. श्री प्रसाद ने बताया कि एक डीलर के दुकान से निजामुद्दीन मियां अकेले रामेश्वर महतो, रंभा देवी, मंजूर मियां, ढ़ोड़ा मियां का अंत्योदय राशन उठाव करते है. यह खुलाशा डीलर के वितरण पंजी पर निजामुद्दीन मियां के हस्ताक्षर के किया गया है.
बीडीओ ने जांच करने का आश्वासन दिया है. इधर भाकपा नेता मुन्ना शुक्ला ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वितरित की गयी कार्ड में अनियमितता बरती गयी है. जरूरतमंद लोगों को कार्ड नहीं दिया गया है. धनी लोगों को राशन का लाभ दिलाया जा रहा है. अनियमितता की जांच उच्च अधिकारियों कराने की मांग की है.