औषधि विभाग की टीम ने मारा छापा

छापेमारी की खास बातेंं ग्रामीण क्षेत्र के एक दवा की दुकानों पर औषधि विभाग ने की छापेमारी बिना लाइसेंस के चल रहा दुकान बेतिया/ बैरिया : खिरियाघाट स्थित अवैध रूप से दवा का दुकान चलाया जा रहा था. बुधवार को औषधि विभाग की टीम ने जब छापेमारी की तो इसका खुलासा हुआ है. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 3:44 AM

छापेमारी की खास बातेंं

ग्रामीण क्षेत्र के एक दवा की दुकानों पर औषधि विभाग ने की छापेमारी
बिना लाइसेंस के चल रहा दुकान
बेतिया/ बैरिया : खिरियाघाट स्थित अवैध रूप से दवा का दुकान चलाया जा रहा था. बुधवार को औषधि विभाग की टीम ने जब छापेमारी की तो इसका खुलासा हुआ है. इस दौरान विभाग के पदाधिकारियों ने खिरियाघाट़ स्थित अंग्रेजी दवाखाना में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अंग्रेजी दवाखाना की दुकान से हजारों रुपये की दवा को जब्त किया गया.
छापेमारी को लेकर दवा व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति रही. बताया जाता है कि अनुज्ञापन पदाधिकारी इंद्र शेखर यादव की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम ने अंग्रेजी दवाखाना की दुकान मे पहुंची. टीम दुकान में पहुंची और दवाओं की जांच करने लगी. दुकान का निबंधन विभाग में नहीं थी, जो दवाएं दुकान में मौजूद थी, उसे बेचने का अधिकार दुकानदार को नहीं था. लिहाजा टीम ने सीजर लिस्ट बना सभी दवाओं को जब्त कर लिया.
मौके से कुछ दवाओं के नमूने भी लिये गये. नकली दवा होने की आशंका टीम ने जाहिर की. जांच के दौरान दुकान के समक्ष लोगों की भीड़ लगी हुई थी. टीम की ओर से दुकानदार के मिंटू कुमार से पूछताछ की. जिला अनुज्ञापन पदाधिकारी इंद्रशेखर यादव ने बताया कि दवा जब्त कर दवा दुकानदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
टीम में अनुज्ञापन पदाधिकारी के साथ सदर अनुमंडल औषधि निरीक्षक कुमकुम कुमारी, ग्रामीण औषधि निरीक्षक संदीप साह, नरकटियागंज अनुमंडल औषधि निरीक्षक तनवीर आलम, बगहा अनुमंडल निरीक्षक राकेश कुमार, औषधि विभाग के लिपिक दिनेश यादव एवं दंडाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद ठाकुर सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे.
मचा हडकंप, धड़ाधड़ गिरने लगे दुकानों के शटर
औषधि विभाग की ओर से शहर में छापेमारी करते ही इसकी सूचना पूरे शहर में फैल गयी. नतीजा धड़ाधड़ दवा की दुकानों के शटर गिरने शुरू हो गये. शहर के अलावे गांवों में भी दवा की दुकानों के शटर देर शाम तक गिरे रहे.
फैक्ट फाइल
जिले में हैं 1270 लाइसेंसी मेडिसीन शॉप
चार ड्रग इंस्पेक्टर की हैं तैनाती
प्रति माह 20 दुकान जांच करने है नियम
बिना लाइसेंस नहीं खोल सकते दुकान

Next Article

Exit mobile version